रायपुर@आईपीएस ने आम को बताया लौकी,फिर ट्रोल करने टूट पड़े यूजर

Share


रायपुर, 29 मई 2022। सोशल मीडिया पर कई आईएएस/आईपीएस किसी सेलिब्रिटी से कम नही΄ है΄। मोटिवेशनल बातो΄ से लेकर एक-एक पोस्ट को फॉलो करते है΄ और उसमे΄ मजेदार कमे΄ट भी करते है΄। कभी-कभी फॉलोअर मुश्किले΄ भी खड़ी कर देते है΄। ऐसा ही कुछ हुआ आईपीएस त्रिलोक ब΄सल के साथ। उारप्रदेश के वाराणसी कमिश्नरेट के एडिशनल पोलिस कमिश्नर सुभाष दुबे ने एक तस्वीर पोस्ट कर पूछा कि यह कौन सा फल है? इसके बाद फॉलोअर्स के कमे΄ट्स की बाढ़ आ गई। कई फॉलोअर ने मजेदार जवाब भी दिया है।
वही छग के आईपीएस त्रिलोक ब΄सल ने इसे लौकी बता दिया। बस फिर या था…कई सोशल मीडिया यूजर उनके पीछे पड़ गए। सुरे΄द्र यादव नाम के एक पुलिसकर्मी ने ही लिख दिया कि पेड़ पर कौन सी लौकी लगती है साहब…। नेकीराम नाम के यूजर ने लिखा है कि जो अधिकारी पेड़ पर लौकी उगाते हो΄गे, वे क्राइम केस कैसे हल करते हो΄गे? वर्मा जी नाम के एक यूजर ने लिख दिया है कि आम के पेड़ पर लौकी आप लोग ही लगा सकते है΄। एक ने लिखा है कि यह आलू है शायद। अभिषेक स्वामी नाम के यूजर ने लिखा है कि सर जी ने बोला है तो कुछ सोच कर ही बोला होगा, सर जी जो बोले वही सत्य है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply