सूरजपुर 28 मई 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। शनिवार को चौकी रेवटी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की बैढ़न-वाड्रफनगर तरफ से एक टाटा इंडिगो वाहन में अवैध शराब रेवटी की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक अंतर्राज्जीय अंग्रेजी शराब तस्कर से 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 19 पेटी अवैध शराब व परिवहन में प्रयुक्त इंडिगो कार जप्त कर किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम धोंधा में घेराबंदी कर टाटा इंडिगो कार क्रमांक यूपी 54 क्यू 9968 को रोकवाया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया आरोपी शिवपूजन गुप्ता पिता रामकेश गुप्ता निवासी सागोबांध से शराब बिक्री व परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी के कब्जे से ऐवरी डे गोल्ड 10 पेटी (500 पाव), मैकडावल नंबर वन 2 पेटी (95 पाव) एवं जिनियस डिलक्स विस्की 7 पेटी (350 पाव) कुल 19 पेटी (945 पाव) अंग्रेजी शराब कीमत 150000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मध्यप्रदेश से शराब लाने संबंधी बिन्दु पर भी जांच की जा रही है जिनकी भी संलिप्तता पाई जायेगी उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने टीम को उत्साहवर्धन के लिए 500 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी व उनकी टीम सक्रिय रही।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …