कोरबा@राजस्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन

Share

कोरबा,28 मई 2022 (घटती-घटना)।कोरबा जिला स्तरीय दो दिवसीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सीएमए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी में सम्पन हुआ। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले के कैडेट एवं जूनियर वर्ग के बालक बालिकाओ ने किकबाक्सिंग खेल की विभिन्न विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किकलाइट एवं म्यूजिकल तथा क्रियेटिव फार्म्स के अंतर्गत विभिन्न आयु एवं वजन वर्गों में हिस्सा लिया। इन्होंने बताया कि किकबॉक्सिंग खेल में जिले के खिलड़ियों देश का प्रतिनिधित्व आयरलैंड, टर्की, साउथ कोरिया, नेपाल आदि देशों में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी की किया है। किकबॉक्सिंग खेल को अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से मान्यता मिलने के पश्चात अब खिलाड़ियों में निश्चित तौर पर उत्साह और रुझान पहले से कहि ज्यादा बढ़ा है। उक्त प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, महापौर नगर पालिक निगम कोरबा राजकिशोर प्रसाद , सभापति श्याम सुंदर सोनी, कोरबा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राठौर, संयुक्त मंत्री शैलेश सिंह सोमवंशी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मंत्री ने सभी विजेता उपविजेता किकबाक्सर्स को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उपस्थित किकबॉक्सिंग खिलड़ियों ने इस अवसर पर एसोसिएशन के द्वारा किकबॉक्सिंग रिंग की मांग रखी। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के खिलाडीयो की मांग पर उन्हें किकबॉक्सिंग रिंग उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। उपस्थित सभी अतिथियों ने खिलाडीयो को आगामी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। आभार प्रदर्शन एकेडमी की संचालिका श्रीमती प्रीति तारकेश मिश्रा ने किया। मच संचालन सुरेश सोनी के द्वारा किया गया। राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु चयनित सभी खिलाडीयो को समस्त अतिथियों सहित प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण आर के साहू, सचिव आकाश गुरुदीवान, गौरव कोशले, अंतराष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय, प्रशिक्षक जुनैद आलम, प्रशिक्षक अजित शर्मा, विकास नामदेव,प्रभात साहू, अशोक साहू, रमेश, रितेश साहा, सानू मेहराज, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, जया कुंडू,काजल चौधरी, शुभम यादव, शुभम दास, सोमेश साहू, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, आदित्या पाल, रमनदीप कौर, रुचिता यादव एवं सभी किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने बधाई दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply