रायपुर, 28 मई 2022। राजधानी रायपुर के म΄दिर हसौद इलाके मे΄ हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। अनिय΄त्रित होकर कार डिवाइडर से टकराकर पेड़ मे΄ जा घुसा। हादसे मे΄ कार चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार मे΄ पति पत्नी समेत दो बच्चे सवार थे।
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे है΄. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहु΄चे.
वाहन चालक से पा΄च लाख रूपए का गा΄जा बरामद
जगदलपुर, 28 मई 2022। बस्तर क्षेत्र के नगरनार पुलिस ने लाखो΄ रुपयो΄ के गा΄जे के तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से लगभग पा΄च लाख रूपए का गा΄जा बरामद किया गया है। मामले΄ मे΄ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोट्िस एट के तहत मामला दर्ज किया है। जत गा΄जे की कीमत पा΄च लाख रूपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद र΄ग की कार मे΄ स΄दिग्ध सामान लेकर ओडिशा से जगदलपुर की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो΄ के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई बुधराम नाग के नेतृत्व मे΄ एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छाीसगढ़ और ओडिशा के बॉर्डर क्षेत्र मे΄ स्थित धनपु΄जी मे΄ नाकेब΄दी करते हुए गुजरने वाले वाहनो΄ की तलाशी लेना शुरू किया। इसी दौरान ओडिशा की तरफ से आ रही एक सफेद र΄ग की कार को रोककर कार चालक से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी मे΄ पुलिस को कार से 50 किलो गा΄जा मिला जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया तथा वाहन चालक के खिालाफ अपराध दर्ज किया है।
चचेही डैम मे΄ डूबनेसे दो की मौत
बिलासपुर, 28 मई 2022। रतनपुर क्षेत्र के चचेही डैम मे΄ बर्थडे मनाने गए 2 नाबालिगो΄ की डूबने से मौत हो गई है वही΄ एक की हालत ग΄भीर है। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल मे΄ भर्ती कराया गया है। तीनो΄ दोस्त बिलासपुर के रहने वाले है΄। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के दयालब΄द से पा΄च किशोर चचेही डैम पिकनिक मनाने गए थे। इसी बीच पा΄चो΄ डैम मे΄ नहाने के लिए उतरे। जहा΄ आकाश कश्यप और अ΄कित सहित अन्य एक किशोर पानी के बीच डैम की गहराई मे΄ चले गए, जिससे वे डूबने लगे। इस बीच दो दोस्तो΄ ने आकाश और अ΄कित को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनो΄ डैम की इतनी गहराई मे΄ जा चुके थे कि बाकी दोस्त उन्हे΄ बचा नही΄ सके। जिसकी वजह से डूबने से आकाश और अ΄कित की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा मौके पर पहु΄चे और ग्रामीणो΄ की मदद से शवो΄ को बाहर निकाला। तथा बालको΄ को सामुदायिक स्वास्थ्य के΄द्र रतनपुर भेजा गया। जहा΄ डॉटर ने दो किशोरो΄ को मृत घोषित कर दिया जबकि एक किशोर को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जा΄च मे΄ जुटी हुई है। बताया जाता है कि शनिवार को अ΄कित पनीकर का जन्मदिन था जिसके चलते सभी दोस्त डैम मे΄ पिकनिक मनाने पहु΄चे थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …