लखनपुर@छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ सरगुजा के जिला अध्यक्ष बने आरडी माथुर

Share


लखनपुर,28 मई 2022(घटती-घटना)।एंकर,छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ अपने जिले की कार्यका रिणी के विस्तार करते हुए अंबिकापुर शहर के गांधीनगर निवासी रविंद्र दयाल (आरडी) माथुर को सरगुजा जिले का छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है आर डी माथुर जी को यह दायित्व रामचंद्र सिंह मरकाम प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा दी गई है ताकि सरगुजा जिले के सेवानिवृत्त पेंशन धारियों के हितों के लिए कार्य इमानदारी पूर्वक करते रहें आरडी माथुर वन विभाग के सरगुजा जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जहां से वह सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं इससे पूर्व में उन्होंने शासकीय वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष व शासकीय वाहन चालक संघ के प्रांत अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply