अम्बिकापुर@शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन समुदाय को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य

Share

अम्बिकापुर,27 मई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों तथा स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति एवं परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। सरगुजा पुलिस द्वारा नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र एवं जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। समाजसेवी अनिल कुमार मिश्रा ने नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र एवं जागरूकता अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी सदस्यों के समक्ष समीक्षा हेतु रखा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन समुदाय को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करना नवा बिहान नशामुक्ति अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।साथ ही नशा से पीड़ित लोगों का काउंसलिंग कर मुख्य धारा में लाना प्राथमिकता है। वरिष्ठ समाजसेवी चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर के निदेशक श्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि अब नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र में स्वमेव लोगों का काउंसलिंग हेतु आना नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र की उपलब्धि है। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रमुख सुश्री वी के विद्या दीदी ने अभियान को सतत् जारी रखने हेतु अनुरोध किया। क्योंकि नशा से अधिक प्रभावित युवा वर्ग हो रहा है जिससे समाज की उत्पादकता प्रभावित होती है। सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दास जी ने नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से समुदाय को जागरूक करने पर जोर दिया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वन्दना दीदी ने सुझाव दिया कि महिलायें नशा से ज्यादा प्रभावित होती हैं। नशा के वजह से आपसी लड़ाई झगड़ा प्राय: उन घरों में होता है जिनके घरों के सदस्य नशा करते हैं। परिवार टूट रहे है एवं समुदाय में नशा के कारण अपराधिक प्रवृत्ति भी बढ़ती जा रही है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुनिधि शुक्ला ने कहा कि युवाओं में अवसाद एवं नशा की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। सरगुजा पुलिस द्वारा संचालित नवा बिहान नशामुक्ति अभियान एवं परामर्श केंद्र का सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक युवा जुड़े एवं समाज को नशा मुक्त बनाने में सरगुजा पुलिस का सहयोग करें। समीक्षा बैठक में नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र के अन्य साथियों ने भी बहुमूल्य सुझाव रखा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply