बालोद@बेटी की छी के दिन पिता की मौत

Share

,

अज्ञात वाहन ने ले ली जान

बालोद, 27 मई 2022। लाटाबोड़ से टेकापार के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वही΄ दूसरा व्यक्ति ग΄भीर रुप से घायल हो गया, जिसे रायपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा कि घर मे΄ बेटी की छी (जन्मोत्सव) का कार्यक्रम हो रहा था और पिता हॉस्पिटल से बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र लेकर घर जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सिवनी हॉस्पिटल से टामेश कुमार उइके और उसका भाई अपने बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र लेकर अपने गा΄व गु΄डरदेही लाक के सलोनी जा रहे थे. इसी दौरान लाटाबोड़ से टेकापार के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारा, जिससे टामेश उइके की मौके पर ही मौत हो गई. वही΄ रुस्तम उइके ग΄भीर रुप से घायल हो गया, जिसे रायपुर रेफर किया गया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बालोद थाना पुलिस मामले की जा΄च मे΄ जुटी है.
2 मासूमो΄ की बा΄ध मे΄डूबने से मौत
उदयपुर, 27 मई 2022।
बा΄ध मे΄ डूबने से दो मासूमो΄ की मौत हो गई. दोनो΄ मासूम शादी समारोह से घर लौट रहे थे. ग्राम जीवलिया की दो बहने΄ काव्या तिर्की उम्र 8 साल तथा सुशीला तिर्की उम्र 7 साल परिजनो΄ के साथ 26 मई को शादी समारोह मे΄ शामिल होने गा΄व के करीब बस्ती मे΄ गये थे. दोपहर 2 से चार बजे के बीच परिजनो΄ की जानकारी के बगैर दोनो΄ बालिकाए΄ घर की ओर वापस आ गए, परन्तु घर तक नही΄ पहु΄चे.
परिजनो΄ द्वारा बच्चो΄ की काफी तलाश की गई पर΄तु वह कही΄ भी नही΄ मिले. आज सुबह घर के बगल मे΄ स्थित छोटे बा΄ध जहा΄ पर लोग नहाते है΄ और मछली मारने का काम करते है΄ उस जगह पर उनका शव पानी मे΄ तैरते मिला है. दोपहर 11:00 बजे चौकी कदमा प्रभारी मनोज सि΄ह को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहु΄ची तथा शव को बाहर निकलवाया. आगे की कार्रवाई मे΄ केदमा पुलिस जुटी हुई है.
अवैध परिवहन मे΄ लगे हाइवा सहित ट्रैटर जत, खनिज विभाग की कार्रवाई जारी
जा΄जगीर, 27 मई 2022।
कलेटर जिते΄द्र कुमार शुला के मार्गदर्शन मे΄ खनिज अधिकारी रमाका΄त सोनी के निर्देशन मे΄ जिला खनिज उडऩदस्ता दल द्वारा जा΄जगीर,पे΄ड्री,खोखरा, अकलतरा, पामगढ़,शिवरीनारायण क्षेत्र मे΄ आज खनिज परिवहन कर रहे वाहनो΄ की सघन जा΄च की गई। इस दौरान रेत से भरे हाइवा, ट्रैटर को जप्त किया गया है।
खनिज अधिकारी श्री सोनी ने बताया कि जा΄च टीम द्वारा पाया गया कि गौण खनिज निम्न श्रेणी चूनापत्थर (गिट्टी),रेत,मिट्टी(ई΄ट) का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जा΄जगीर -पे΄ड्री क्षेत्र मे΄ 4 हाइवा रेत, 6 ट्रेटर रेत को जप्त कर कलेटोरेट परिसर मे΄ रखा गया है। पामगढ़ क्षेत्र मे΄ 2 हाइवा रेत,1 हाइवा गिट्टी,1 ट्रेटर रेत ,1 ट्रेटर मिट्टी (ई΄ट)को जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस थाना पामगढ़ मे रखा गया है। शिवरीनारायण क्षेत्र मे 1 हाइवा रेत, 2 ट्रेटर रेत,2 ट्रेटर बोल्डर,1ट्रेटर मिट्टी (ई΄ट) जप्त कर पुलिस थाना शिवरीनारायण मे सुरक्षार्थ रखा गया है। कुल 21 खनिजमय वाहनो΄ पर कार्यवाही की गयी है। सभी वाहन मालिको΄ के विरूद्ध छाीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015/खान एव΄ खनिज (विकास एव΄ विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर शास्ति की कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही मे खनि निरीक्षक आदित्य मानकर, प्र.खनि निरीक्षक पी डी जाड़े, खनिज सिपाही स΄जीव थवाईत,साव΄त सूर्यव΄शी एव΄ स्टाफ शामिल थे। खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले मे΄ खनिज उडऩदस्ता की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply