कोरबा@ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Share

कोरबा, 26 मई 2022 (घटती-घटना)। एनटीपीसी राखड़ बांध से प्रभावित ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं होने पर नाराजगी सामने आई है। इनकी ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गई है। एनटीपीसी के राखड़ बाध से ग्राम लोतलोता, चारपारा व पुरैनाखार के भू- विस्थापित ग्रामीण प्रभावित हैं। इनका आरोप है कि किसानों के लगभग 35 एकड जमीन को राखड़ बांध बनाने के लिए अधिग्रहण करते वक्त एनटीपीसी ने कई प्रकार के प्रलोभन दिए थे, पर बाद में एनटीपीसी प्रबंधन ने ग्रामीणों को सारी सुविधा देने पर टालमटोल की नीति अपना रहे हैं। इस पर भू-विस्थापित ग्रामीणों ने एनटीपीसी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जुलाई 2021 को सात सूत्रीय मांग विधायक पुरूषोत्तम सिंह कंवर, गोरेलाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कटघोरा,जीवन यादव सांसद प्रतिनिधि,डा शेख इस्तियाक व हीरालाल यादव कोषाध्यक्ष,पार्षद की अगुवाई में एनटीपीसी प्रबंधन को सौंपा था। इस पर एनटीपीसी ने बैठक कर भू-विस्थापित ग्रामीणों के मांगों पर आपसी सहमति जताई थी और छह मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद अभी तक एक भी मांग पूरी नहीं हो सकी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply