बैकुण्ठपुर 26 मई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले से अलग होकर नवीन जिला बन रहे एमसीबी के गठन की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है और जिला लगभग अस्तित्व में आ गया है। नवीन जिले के अस्तित्व में आते ही अब कर्मचारी संघो ने भी अपने अपने संगठन को नवीन जिले के लिए गठन करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने एमसीबी नवीन जिले के लिए अपने नए जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी है वहीं कोरिया जिले के जिलाध्यक्ष की भी घोषणा की गई है और सोनहत विकासखण्ड के वीरेंद्र बहादुर तिवारी को कोरिया जिले का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कोरिया जिले के जिलाध्यक्ष का दायित्व 17 वर्षों से उदयप्रताप सिंह निभाते आ रहे थे और अब उन्हें नवीन एमसीबी जिले का प्रथम जिलाध्यक्ष संगठन के प्रांताध्यक्ष ने नियुक्त किया है। सोनहत के वीरेंद्र बहादुर तिवारी अब कोरिया जिले के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश के शिक्षकों का संघ है और यह संघ प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षक संघ के रूप में अपनी पहचान रखता है। उदयप्रताप सिंह के नवीन जिले एमसीबी के जिलाध्यक्ष बनने पर नवीन जिले के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। कोरिया जिले से अलग होकर नवीन जिला बने एमसीबी में तीन विकासखण्ड शामिल होंगे वहीं कोरिया जिले में केवल दो विकासखण्ड ही शामिल रहेंगे। मनेंद्रगढ़ भरतपुर खड़गवां एमसीबी जिले में शामिल होंगे वहीं कोरिया जिले में सोनहत और बैकुंठपुर दो ही विकासखण्ड शेष रह जाएंगे। पहले संयुक्त कोरिया जिले में पांच विकासखण्ड शामिल हुए करते थे। कमर्चारी संघो में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन पहला कर्मचारी संघ है जिसने अपने संघ को नवीन जिले एमसीबी के लिए घोसित कर दिया है और जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है वहीं कोरिया जिले के लिए भी नवीन जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी है।
