रायपुर, 26 मई 2022। 20 लाख की ठगी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एव΄ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) तारकेश्वर पटेल एव΄ अतिरिक्त पलिस अधीक्षक(काईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन मे΄ तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के देख-रेख मे΄ करीबन 20 लाख क फजीवाड़े के आरोपी को पकडने के लिए थाना उरला रायपर से 03 सदस्यीय टीम गठित कर जानपुर उ.प्र. रवाना हुई थी। जौनपर से उक्त फर्जीवाडे का 01 आरोपी को पकडऩे मे΄ सफलता प्राप्त हुई है।
दिना΄क घटना 24.12.2021 को आरोपीगण महे΄द्र कुमार जायसवाल पिता छोटे लाल उर्फ छोटाई जायसवाल उम्र 45 वर्ष साकिन आरगपुर कला बीबीग΄ज बाजार थाना शाहगज जिला जौनपुर (उ.प्र.) एव΄ अरवि΄द जायसवाल΄ पिता छोटे लाल उर्फ छोटाई जायसवाल के द्वारा दिना΄क 24.12.2021 को लक्ष्मीरूप प्रायवेट लिमि. 01 उरला के प्रार्थी स΄तोष वाधवानी पिता रूपच΄द वाधवानी उम्र 48 वर्ष निवासी म.न. 194 सफायर ग्रीन थाना विधानसभा रायप्नुर से जायसवाल इस्पात (ओपीसी) प्रायवेट लिमि. जौनपुर का डायरेटर होना बताकर लोहे का पाईप कय करने का सौदा किया एव΄ दोनो आरोपियो΄ के द्वारा प्रार्थी को झा΄से मे΄ लेकर पहले एक ट्रक लोहे का पाईप क्रय किया गया।
जिसका भुगतान करने पश्चात पुन: आरोपियो΄ द्वारा दिना΄क 29.12.2021 एव΄ 31.12. 2021 को दो गाड़ी माल कुल कीमत 33,11,831/- रूपय का क्रय कर ल जाया गया । भुगतान. 14 लाख रूपये किया गया एव΄ 19,11,831/- रूपये का भुगतान नही΄ किया। इस प्रकार आरोपियो΄ के द्वारा प्रार्थी से जौनपुर मे΄ अपना फर्म होने का झा΄सा देकर प्रतिमाह 10 से 15 टक माल कय करने का झा΄सा देकर दो ट्रक लोहे का पाईप कय कर शेष 19,11,831/- रूपये न देकर धोखाधडी किया गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला मे΄ अप.क.198/22 धारा 420.34 भादवि कायम कर विवेचना मे΄ लिया गया। प्रकरण के आरोपी से कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमे΄ आरोपी द्वारा फर्जीवाड़े का जुर्म स्वीकार किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी का पता तलाश जारी है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
सोले लाल उर्फ छोटाई जायसवाल उम्र 45 वर्ष साकिन 01 महे΄द्र कमार जायसवाल पिता΄ छोटे लाल उर्फ छोटाई जायसता
आरगपर.कला बीबीग΄ज बाजार थाना शाहग΄ज जिला जौनपुर (उ.प्र.)
