बैकुण्ठपुर@तीन महीने भी नहीं पूरे हुए गौठान निर्माण को,पहले ही आंधी तूफान में हुआ धराशायी

Share

  • ग्राम डबरीपारा गौठान पहले ही आंधी तूफान को झेल न सका, हुआ क्षतिग्रस्त।
  • गौठान निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर खड़ा हुआ सवाल,क्या सभी जगह का है यही हाल।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 26 मई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड के ग्राम डबरीपारा का गौठान प्री मानसून का पहला ही आंधी तूफान नहीं झेल सका और हवा के झोंके से धरासाई हो गया क्षतिग्रस्त हो गया। यह गौठान तीन महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ था जैसा कि बताया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है की आखिर गौठान किस तरह बनाया गया उसकी गुणवत्ता इतनी खराब क्यों थी जो वह पहले ही आंधी तूफान जो कि अभी बहोत तेज आया भी नहीं धरासाई हो गया क्षतिग्रस्त हो गया।
गौठान निर्माण शासन की महत्वाकांक्षी योजना है और इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री सतत रूप से सजग और सक्रिय हैं और इसे वह एक महत्वपूर्ण योजना मानकर भी चल रहें हैं जिसका प्रचार पूरे देश मे भी हो रहा है ऐसे में शासन के सबसे महत्वाकांक्षी योजना में ही यह सेंध लगाने जैसा कार्य है क्योंकि यदि पहले ही आंधी तूफान में गौठान धरासाई हो गया इसका मतलब है कार्य की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। पूरे मामले में केवल निर्माण एजेंसी भर का ही दोष होगा या माना जायेगा ऐसा भी नहीं है इस पूरे मामले में निरीक्षण करने वाले विभागीय जिम्मेदार अधिकारी भी जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्ही की देखरेख में पूरा निर्माण हो रहा है। डबरीपारा गौठान के क्षतिग्रस्त होने से एक सवाल और खड़ा होता है और वह यह कि गौठान के निर्माण मात्र को लेकर केवल प्रशासन सक्रिय है कार्य की गुणवत्ता को लेकर बिल्कुल भी नहीं तभी डबरीपारा का गौठान क्षतिग्रस्त हो गया वह भी निर्माण के तीन महीने के भीतर।
मुख्यमंत्री को दिखाने अच्छे गौठान की प्रशासन कर रहा खोज
ग्राम डबरीपारा का गौठान जिस तरह निर्माण के तीन महीनों में ही धरासाई हो गया और वह भी पहले ही आये हवा के झोंके से इसी कारण जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्हें कौन सा गौठान दिखाया जाए इसको लेकर अच्छे गौठान की खोज कर रहा है। बताया जा रहा है कि प्रशासन अच्छे गौठान की खोज इसलिए भी कर रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री गौठान मामले में किसी की नहीं सुनेंगे इसलिए ही प्रशासन अच्छे से अच्छे गौठान में मुख्यमंत्री को ले जाने की तैयारी कर रहा है और अभी तक प्रशासन को अच्छा गौठान मिल नहीं सका है क्योंकि हर गौठान ने निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठता आया है। अब देखना है मुख्यमंत्री किस गौठान में जिला प्रशासन की तैयारियों के बाद जाते हैं जब उनका जिले में भ्रमण कार्यक्रम होगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply