नई दिल्ली, 26 मई 2022। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे΄ कई जगहो΄ पर सेस रैकेट खूब फलफूल रहा है. यहा΄ रोहिणी इलाके के सेटर-2 स्थित स΄जय नगर के एक मकान मे΄ चल रहे सेस रैकेट का भ΄डाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले मे΄ 3 महिलाओ΄ समेत 4 आरोपियो΄ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय (37 साल) के रूप मे΄ हुई है.
आरोपियो΄ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि म΄गलवार उनकी टीम को सूचना मिली थी कि स΄जय नगर, सेटर-2, रोहिणी के मकान मे΄ तीसरी म΄जिल पर सेस रैकेट चलाया जा रहा है. सूचना के बाद फौरन साउथ रोहिणी थाने की एक टीम को तैयार किया गया. मकान की तीसरी म΄जिल पर एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा गया. वहा΄ पहु΄चकर ग्राहक को अजय मिला. उसने बातचीत के बाद नकली ग्राहक से एक हजार रुपए की डिमा΄ड की. अजय ने तीन लड़किया΄ उसे दिखा दी. इसके बाद नकली ग्राहक ने बाहर मौजूद टीम को इशारा कर दिया. मौके पर छापेमारी कर पुलिस ने अजय और बाकी तीन युवतियो΄ को र΄गे हाथो΄ पकड़ लिया. बाद मे΄ इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जा΄च शुरू की गई.
