Breaking News

अम्बिकापुर@अंधेर नगरी चौपट राजा की हुई शानदार प्रस्तुति,दर्शकों का मोहा मन

Share

अम्बिकापुर,26 मई 2022 (घटती घटना )। भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा अंबिकापुर ने भारतेंदु के नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा की शानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया स्थानीय विवेकानंद विद्यालय के के खुले हुए मंच पर इस नाटक की शानदार प्रस्तुति दी गई साथ ही शैलेंद्र की रचना तू जिंदा है तो जिंदगी की जीत पर यकीन कर, जन गीत की प्रस्तुति भी दी गई अत्यंत छोटे छोटे नन्हे बच्चों ने जंगल जीवन नाटक की प्रस्तुति दी द्य इन प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित दर्शक गण अत्यंत भावविभोर हो उठे ज्ञातव्य है कि अत्यंत लंबे अंतराल के पश्चात इप्टा ने नाटक की प्रस्तुति दी है द्य
इप्टा की इस प्रस्तुति के प्रति जन सामान्य की सकारात्मक प्रतिक्रिया रही लोगों ने अपनी बधाइयां इप्टा को प्रेषित की द्य
इससे पहले इप्टा ने 10 मई से बाल नाट्य शिविर का आयोजन किया था जिसमें लगभग 30 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था इन्हें प्रशिक्षण देते हुए इन नाटकों की तैयारी की गई थी 15 दिन तक चलने वाले इस बाल नाट्य शिविर में बच्चों ने बहुत अनुशासन पूर्वक सीखते हुए इन नाटकों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम की शुरुआत जन गीत से हुई इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा जंगल जीवन नाटक की प्रस्तुति दी गई ढ्ढ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए इप्टा के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि इप्टा एक राष्ट्रीय संस्था है जिसका 80 साल पूर्ण हो गया है 25 मई को इप्टा अपना 80वां स्थापना दिवस मना रही है द्य उन्होंने बताया महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरोजिनी नायडू इप्टा की पहली अध्यक्ष थी और महान परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा ने इसका इसका नामकरण किया था इप्टा के स्वर्ण जयंती वर्ष पर भारत सरकार ने एक डाक टिकट भी जारी किया था द्य अपनी आत्मा आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि एक लंबे समय तक नाटक ना होने के पीछे अनेक कारण रहे अब नाटकों की परंपरा पुन: शुरू हुई है तो इसे आगे भी बनाकर रखेंगे और इसमें जन सहयोग की भी बड़ी जरूरत है द्यअंबिकापुर इप्टा के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ रंगकर्मी प्रितपाल सिंह ने बताया कि इप्टा के शिविर में आने वाले बच्चों के भीतर एक फर्क साफ दिखाई देता है इस तरह बच्चे अनुशासन के पक्के और दृष्टि के पक्के हो जाते हैं, उनमें विचारों में नवीनता आती है और एक अच्छा बदलाव एक सकारात्मक बदलाव दिखाई देता है एकता की कार्यशाला इंसानियत की कार्यशाला है द्य विभिन्न नाटकों के माध्यम से बच्चे अनेक तरह की सीख प्राप्त करते हैं द्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरि शंकर त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यशाला का आयोजन होते रहना चाहिए हम सबकी इसमें सहभागिता बनी रहनी चाहिए हम सब इस में अपना सहयोग देंगे द्य भारतीय जन नाट्य संघ बच्चों में सकारात्मक समझ विकसित करता है जिसकी आज के दौर में बड़ी जरूरत है द्यमंच का संचालन करते हुए इप्टा अंबिकापुर के सचिव संदीप सिन्हा ने इप्टा के इतिहास पर संक्षेप में प्रकाश डालते हुए लोगों को बताया कि भारतीय जन नाट्य संघ से देश की महान विभूतियां जुड़ी हुई थी द्आ भार प्रदर्शन करते हुए इप्टा के कोषाध्यक्ष संजय मनमानी ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, ज्ञातव्य है कि अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक का निर्देशन नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी और इप्टा के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्णानंद तिवारी ने किया साथ ही संगीत निर्देशन अंजनी कुमार पांडे का था इसमें रंगनाथ पांडे और देवेंद्र सोनवानी जी ने संगीत पर संगत करके कार्यक्रम को और भी खूबसूरत और सुंदर बना दिया, कार्यक्रम पर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी बहुत ही अच्छी और सहज़ थी उन्होंने कामना की कि इसी तरह गर्मियों में और जाड़े की छुट्टियों में एकता के द्वारा शिविर का आयोजन किया जाता रहे जिसमें कि बच्चे जाएं और कुछ अच्छा सीखें, इस संपूर्ण आयोजन में इप्टा के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेश मिश्र,वेद प्रकाश अग्रवाल, जयेश वर्मा ,अनुज शर्मा, डॉक्टर आशा शर्मा, प्रियंका पांडे, और सिया विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ द्य


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!