अम्बिकापुर@सफलता प्राप्त करने के लिये कोई शार्टकट नहीं, बल्कि लगन और अथक परिश्रम की आवश्यकता है

Share

अम्बिकापुर,26 मई 2022(घटती घटना )। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर में समर कैम्प ‘‘ उमंग’’ 2022 के सातवें दिन को सहयोग दिवस के रूप मे मनाया गया। साई बाबा कॉलेज के प्रिसिंपल भ्राता डॉ राजेश श्रीवास्तव ने बच्चों को मोटिवेट करते हुये कहा कि जैसा हम सोचेंगे वैसा बनेंगे। हम पॉजिटीव सोच से और समझ के द्वारा हार्ड वर्क कर सफलता प्राप्त कर सकते है। आगे उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हम अपना लक्ष्य निर्धारित करें। तत्पश्चात् आत्म- विसश्वास, धैर्यता एवं परमात्मा पर विश्वास- जैसे श्रेष्ठ संस्कार के साथ हम अपने सफलता की नींव तैयार कर सकते है। उन्होंने बच्चों को कर्म और भाग्य की परिभाषा बताते हुये कहा कि कर्म के द्वारा ही हम सकरात्मकता एवं खुशी के माध्यम से अपना भाग्य का निर्माण कर सकते है। उन्होंने बताया सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं हैं बल्कि उसके लिये मेहनत एवं लगन की आवश्यकता है। ब्रह्माकुमारी प्रतिमा बहन ने एकाग्रता के बारे में कहा कि मन, बुद्धि की स्थिरता ही एकाग्रता है। हम स्वयं से पॉजिटीव बातें कर, परमात्मा को साथी बनाकर, मेडिटेशन द्वारा एवं व्यर्थ नेगेटीव संकल्पों को पॉजिटीव में बदल करके स्वयं को एकाग्र कर सकते है। एकाग्र मन एवं बुद्धि द्वारा हम सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुँच सकते है। ब्रह्माकुमारी पूजा बहन ने बच्चों को निर्भयता की परिभाषा समझाते हुये कहा कि हम साहस, अच्छाई, सच्चाई एवं सकारात्मक चिंतन द्वारा निर्भयता का गुण स्वयं मे विकसित कर सकते है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसका विषय था- नैतिक मूल्यों का मेरे जीवन में महत्व। बच्चों ने बहुत ही गंभीरता एवं रमणीकता के बैलेंस के साथ अपने- अपने उद्गार व्यक्त किये।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply