अम्बिकापुर@भारतीय जनता युवा मोर्चा की सरगुजा संभागीय का रोजाना बैठक हुई संपन्न

Share

अम्बिकापुर,26 मई 2022 (घटती घटना )। जनता युवा मोर्चा के आगामी कार्य योजना को लेकर सरगुजा संभाग की बैठक राज मोहनी देवी भवन में संपन्न हुई जिसमे मुख्य रुप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रभारी अनुराग सिंह देव स प्रभारी ओपी चौधरी संभाग प्रभारी चिंटू राजपाल, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अखिलेश सोनी ,जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ,अनिल सिंह मेजर ,भरत सिंह सिसोदिया,रामलखन पैकरा,अंबिकेश केशरी,देवनाथ सिंह,विपिन साहू,अमन प्रताप सिंह,वैभव सिंह, दीक्षा अग्रवाल,प्रिय सिंह,नाजिया खान सम्मिलित हुए।
भाजयुमो की कार्य योजना बैठक में संभाग के पांचों जिले के प्रभारी स प्रभारी, अध्यक्ष ,जिला महामंत्री सभी मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री सम्मिलित हुए।भाजयुमो की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश सरकार ने साढ़े 3 साल में भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड दर्ज की है वही केवल ऋण लेकर प्रदेश के आम जनों को कर्ज के बोझ तले दबाने का काम किया जा रहा है स्थिति यहां तक आ गई है कि प्रति व्यक्ति 40हजार के कर्ज़ से लोग दब गए हैं। छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया गया है आए दिन लूटपाट चाकूबाजी और माता बहनों से बलात्कार की वारदात हो रही है। बैठक को राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने युवाओं और बेरोजगारों के साथ छल करके अपनी सरकार बनाई है उन्होंने सरकार बनने से पहले कई लोकलुभावन वादे युवाओं से किए थे जो आज तक पूरा नहीं हो सका जिससे आज छत्तीसगढ़ का युवक ठगा सा महसूस कर रहा है 2500 बेरोजगारी भत्ता देने की बात कह कर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई थी लेकिन आज तक एक भी युवा को 2500 बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार देने में भी पूर्णत फेल हो चुकी है। भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रभारी अनुराह सिंह देव ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रायोजित है ।पीड़ित लोगों को उन तक पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस विधायकों का रिपोर्ट कार्ड खराब होने के कारण मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुरू की है। 4 साल तक ना तो मुख्यमंत्री ने ग्राम स्वराज अभियान चलाया और ना ही उनके मंत्रियों ने समीक्षा बैठक की उन्होंने कहा संभाग स्तरीय बैठक में आज भाजयुमो की कार्य की समीक्षा करने के लिए हम सभी बैठे हैं। और युवा मोर्चा के माध्यम से सरकार की नाकामी को जन जन तक पहुंचाने का काम करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। बैठक को छत्तीसगढ़ भाजयुमो के सह प्रभारी ओपी चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि 16 माह में हमारी परीक्षा आने वाली है और इस परीक्षा के लिए युवा मोर्चा को अभी से तैयारी करनी पड़ेगी। सरकार की नाकामी को युवा मोर्चा के माध्यम से हम जन-जन तक पहुंचाएंगे सरकार की भ्रष्टाचार युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आने वाले सब हम सरकार को बेनकाब करेंगे।
भाजयुमो के संभागीय बैठक कि वृत्त, सभी मंडलों के बूथ में वन ट्वेंटी यूथ की स्थिति और आगामी कार्यकोयजना की विस्तृत जानकारी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के द्वारा लिया गया । बैठक का संचालन संभाग प्रभारी चिंटू राजपाल के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सरगुजा जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने किया।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply