अम्बिकापुर@जंगल में अचेत मिले व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

Share

अम्बिकापुर,26 मई 2022(घटती घटना )। जंगल में बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके सिर में चोट का निशान था। स्वजन उसे घर लेकर आए और अगले दिन उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे रेफर कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के आस्ता थाना अंतर्गत ग्राम सकरडीह का दुर्गाराम पिता ननकू राम 45 वर्ष, 23 मई की सुबह घर से काम करने के लिए निकला था। शाम को रोजाना की भांति जब वह घर वापस नहीं लौटा तो स्वजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान दुर्गाराम जंगल में अचेत अवस्था में मिला, उसके सिर में चोट का निशान था जिससे खून बहा था। स्वजन उसे पूरी रात घर में रखे रहे। अगले दिन उसे मनोरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी थी और मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया था। घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वजनों ने भर्ती कराया, यहां बुधवार की शाम को उसकी मौत हो गई। ग्रामीण कैसे अचेत हाल में जंगल में पड़ा मिला, उसे चोट कैसे आई इसे लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस केस डायरी घटना क्षेत्र के थाना को प्रेषित करेगी।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply