-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 25 मई 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड में सुदूर वनांचल क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जहां विकास कार्यों का भूमि पूजन किया वहीं चौपाल लगाकर एवं सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनसे योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। विधायक गुलाब कमरो इन दिनों विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे पर हैं। वे सुदूर वनांचल क्षेत्र के पहुंचविहीन ग्रामों में भी जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ बुनियादी सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को विधायक भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत घघरा पहुंचे।
यहां उन्होंने सीतामढ़ी में 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्यका भूमि पूजन किया। इसके पूर्व सोमवार को विधायक द्वारा ग्राम पंचायत जमथान में 5 लाखकी लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य के साथ गजमोगरा बाबा में शेड एवं 6 लाख की लागत सेसीसी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कंजिया में कोदू राम के घर से पतहाटोला में 6 लाख,ग्राम पंचायत घटई में 5लाख 20 हजार व ग्राम पंचायत मन्नौड़ में इंद्र पारा से सामुदायिक शौचालयतक 6 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
अंतिम छोर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचा रही सरकार
ग्राम पंचायत जमथान, कंजिया, घटई, घघरा, लावाहोरी, टेड़ुवा कारीमाटी,खाड़ाखोह, बहरासी,कांशीटोला एवं भगवानपुर में जन चौपाल लगाने के साथ विधायक गुलाब कमरो ने गाँवों में देर शाम तक सघन जनसंपर्क किया। चौपाल में जमीन पर ग्रामीणों के साथ बैठकर विधायक ने ग्रामीणों से मूलभूत सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। वहीं जनसंपर्क के दौरान उन्होंने समाज के हर वर्ग से मुलाकात कर उन्हें शासन की महती योजनाओं की जानकारी दी। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने उन्हें बताया कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, उनकी शिक्षा, सेहत,स्वावलंबन और आत्मसम्मान के लिए सतत प्रयासरत है। विधायक ने कहा कि सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क,बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ लोगों को आत्मनिर्भर बनाने रोजगार के साथ उन्हें स्वरोजगार भी उपलब्धकरा रही है।
क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़डऩे का काम कर रहे विधायक
चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त करतेहुए कहा कि पूर्व में जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय उनकी सुध लेने के लिए गाँव आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। विधायक गुलाब कमरो निरंतर क्षेत्र का दौरा कर जनभावनाओं के अनुरूपक्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होने के बाद प्रदेश की पहली विधानसभा के विकास को नई दिशा मिलेगी और जल्द ही तरक्की की राह में भरतपुर-सोनहत विधानसभा अग्रसर होगा।
