लखनपुर@झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर थाना प्रभारी ने दिलाई शपथ

Share

  • स΄वाद्दाता-
    लखनपुर 25 मई 2022 (घटती-घटना)। थाना प्रभारी आईपीएस रॉबिन्सन गुडय़िा ने 25 मई दिन बुधवार को झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर लखनपुर थाने में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई है। विदित हो कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि पदाधिकारी गण सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सली हिंसा में शहीद हुए सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हम छत्तीसगढ़ वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता के परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply