- स΄वाद्दाता-
सूरजपुर 25 मई २०२२ (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर को पत्र लिखकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के रिक्त पदों को पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से पूर्ति करने की मांग की है । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह, प्रदेश प्रचार सचिव अजय सिंह,प्रदेश पदाधिकारी मुकेश मुदलियार, सूरजपुर जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष फूलमती सारथी ने कहा है कि पूर्व में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के पदों पर सीधी भर्ती की जा चुकी है। राजपत्र में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के 100 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान किया गया है, उपरोक्त प्रावधान को संशोधित करते हुए 50 त्न पद को सीधी भर्ती तथा 50 प्रतिशत पद को विभागीय पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से पूर्ति करने का प्रावधान किया जाना न्यायोचित होगा । एबीईओ के पद पर शिक्षा विभाग में अनुभव के आधार पर बेहतर दायित्व निर्वहन किया जा सकता है, अत: शिक्षा विभाग के शिक्षक पद से पदोन्नति व समकक्ष वेतनमान के आधार पर शिक्षक, व्याख्याता पद से प्रतिनियुक्ति के आधार पर पद पूर्ति किया जाना उचित होगा, इसलिए प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षक संवर्ग को उक्त दायित्व दिया जावे । शिक्षक संवर्ग लम्बे समय से शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दे रहे है एवं प्रशिक्षित भी है इनके पास शिक्षा की बेहतरी हेतु काफी अनुभव है, इसलिए एबीईओ के सम्पूर्ण पद पद पर सीधा भर्ती किया जाना किसी भी दृष्टि से उचित नही है ।
