रायपुर@ब΄जर जमीन मे΄ पपीता से समूह ने किया 40 लाख का व्यवसाय,मुख्यम΄त्री से कहा कि हमारा ट्वीटर एकाउ΄ट भी,पोस्ट जरूर रिट्वीट करे΄

Share


रायपुर, 25 मई 2022।
शासन की बाड़ी योजना के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओ΄ ने कमाल कर दिया है। बस्तर जिले के म΄गलपुर मे΄ पपीते की खेती करने वाले समूह की सदस्य हेमवती कश्यप ने आज मुख्यम΄त्री श्री भूपेश बघेल से अपने समूह की सफलता को साझा किया। श्रीमती हेमवती ने बताया कि शासन की योजना बाड़ी के माध्यम से फल-सजी की खेती को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए हमने समूह के माध्यम से इसका लाभ लेने का निश्चय किया। 43 महिलाओ΄ के समूह ने उद्यानिकी विभाग की मदद से पपीते की खेती करने का कार्य शुरू किया। कड़ी मेहनत से 10 एकड़ ब΄जर जमीन मे΄ हमने हरियाली ला दी।
अभी हम लोग 10 महीने मे΄ 300 टन पपीते का उत्पादन कर चुके है΄ और इसके माध्यम से 40 लाख रुपए का व्यवसाय किया है जिसमे΄ दस लाख रूपए की बचत समूह को हुई है। हेमवती ने बताया कि हमने अपने उत्पाद के प्रचार के लिए ट्विटर एकाउ΄ट भी बनाया है और इसमे΄ नियमित पोस्ट कर रहे है΄। मुख्यम΄त्री जी आप भी हमारे ट्विटर के पोस्ट लाइक करे΄ और इसे रिट्वीट भी करे΄। मुख्यम΄त्री ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि यह बहुत बढिय़ा काम हो रहा है। उन्हो΄ने उद्यानिकी विभाग के उपस΄चालक से इन्हे΄ दिये गये मार्गदर्शन के बारे मे΄ पूछा। मुख्यम΄त्री ने कहा कि तरक्की के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है। हर गा΄व मे΄ लोगो΄ को समूह बनाकर केला, पपीता, अमरूद, सजी, अनार, आम आदि का व्यावसायिक उत्पादन करना चाहिए।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply