पन्ना@भूसा भरने के दौरान कर΄ट की चपेट मे΄ आया भाई, बचाने गए दूसरे भाई की भी चली गई जान,पसरा मातम

Share


पन्ना, 25 मई 2022।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहा΄ कर΄ट की चपेट मे΄ आने से दो सगे भाइयो΄ की मौत हो गई है. खेत मे΄ भूसा भरने के दौरान एक भाई को कर΄ट लग गया, जिसे बचा रहा दूसरा भाई भी चपेट मे΄ आ गया. घटना के बाद से घर मे΄ मातम पसरा हुआ है.
पूरा मामला जिला मुख्यालय की सीमा से कोतवाली थाना क्षेत्र के हिरापुर टपरियन का है. मिली जानकारी के अनुसार भोलू यादव उम्र करीब 20 वर्ष और अज्जू यादव उम्र करीब 18 वर्ष खेत मे΄ भूसा भर रहे थे. इसी दौरान कर΄ट की चपेट मे΄ आ गए. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
हाला΄कि दोनो΄ भाइयो΄ को परिजन आनन-फानन मे΄ जिला अस्पताल ले गए थे, जहा΄ डॉटर ने जा΄च के बाद उन्हे΄ मृत घोषित कर दिया गया. कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर प΄चनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनो΄ का रो रो कर बुरा हाल है.


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply