बैकुण्ठपुर@कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ब्लॉक इकाई सोनहत कार्यकारणी का किया गया विस्तार

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 24 मई 2022 (घटती-घटना)। 23 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर के निर्देशानुसार कोरिया जिला के सोनहत ब्लॉक में पिछड़ा वर्ग विभाग की ब्लॉक विस्तारित बैठक सोनहत फारेस्ट नर्सरी में जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग कोरिया अनिल जायसवाल की अगुवाई में आयोजित की गई, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष कोरिया मुख्तार अहमद एवं प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग विभाग छत्तीसगढ़ रविशंकर राजवाड़े की भी उपस्थिति बैठक में बनी रही। मुख्तार अहमद ने बैठक में कहा कि पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक वर्गों को संगठन में जोड़ कर छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य सफल हो इसी उद्देश्य से इस संगठन का विस्तार किया जा रहा है।
अनिल जायसवाल ने बताया यह बैठक पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए पिछड़े वर्ग में आने वाले सभी समाज को कांग्रेस की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए साथ ही शासन की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित है और कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के गठन का ब्लॉक स्तर पर इसीलिए किया जा रहा है जिससे पिछड़ा वर्ग समाज शासन की योजनाओं को जान सकें समझकर उसका लाभ ले सके वहीं संगठन से जुड़कर पदाधिकारी बनकर जो लोग भी काम करें वह पिछड़ा वर्ग समाज का हित ध्यान में रखकर संगठन के साथ काम करें। जिससे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ मिल सके और यह भी बताया कि ब्लॉक अध्यक्ष की जल्द घोषणा की जाएगी, ब्लॉक अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए बैठक कर एक सप्ताह के भीतर ब्लॉक कार्यकारिणी की सूची उपलब्ध कराना होगा।
रविशंकर राजवाड़े ने कहा कि छतीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार किसान, मजदूर, हितेषी सरकार है सभी वर्गों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है, इसलिए पिछड़े वर्ग संगठन में पिछड़ा वर्ग समाज को जोडक़र आप लोग सभी समाज के लोगों को लाभ दिलाने में अपनी महती योगदान दें। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की आज की बैठक में प्रमुख रूप से गुलाब चौधरी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सोनहत, कृष्ण कुमार राजवाडे जनपद सदस्य, पुष्पेंद्र राजवाड़े जिला सचिव, सुमित राजवाड़े ब्लॉक उपाध्यक्ष, वीरेंद्र साहू विधानसभा उपाध्यक्ष, प्रफुल्ल पांडे मीडिया प्रभारी, सुशील कुमार राजवाड़े, लालमन राजवाडे, हजारी लाल यादव, कृष्णा राजवाड़े लटमा उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply