बैकुण्ठपुर@अंत में पकड़ाया चेक क्लोनिंग कर कलेक्टर कार्यालय के बैक खाते पैसा गायब करने वाला मास्टर माइंड

Share



पुलिस ने एक माह की कड़ी मशक्कत से चेक क्लोनिंग कर पैसे निकालने वाले 12 आरोपियों को पांच बार में किया गिरफ्तार।
चुनौतिपूर्ण मामले को कोरिया पुलिस के लिऐ सुलझाना रहा सुखद,कोरिया का वायरल चैट मामले में कब मिलेगी सफलता?


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 24 मई 2022 (घटती-घटना)।
कोरिया जिले में नवपदस्त प्रफुल्ल ठाकुर के शुरूवाती दौर में ही दो बड़े घटित हुये जो पुलिस के लिये चुनौतिपूर्ण थे पहला मामला वायरल चैट का था जो अभी भी पुलिस के लिये पहेली बनी हुयी है और इस मामले में खुद पुलिस ही कठघरे में दिखती है। वहीं दूसरे मामले में जहां कोरिया कलेटर के खाते से 1 करोड़ 29 लाख गायब हो गये थे जिसकी जानकारी 14 मई को मिली थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने चार टीम बनाकर अलग-अलग राज्यों में भेजा था तकरीबन एक महिने के कड़ी मेहनत के बाद चेक क्लोनिंग कर पैसे निकालने वाले 12 आरोपियों को पांच बार के किस्तों में गिरफ्तार किया वहीं जांच प्रक्रिया के दौरान बार-बार मुख्य मास्टर माइंड आरोपी बचता रहा पर पुलिस के मेहनत का परिणाम रहा कि इस मामले के मास्टर मांडड को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस प्रकार कोरिया पुलिस ने चेक क्लोनिंग मामले में एक दर्जन लोगो को अलग-अलग जगहों से पकड़कर अपनी पीठ थपथपा ली है। पर सवाल यह भी है कि कलेटर कार्यालय के खाते से गायब पैसे को निकाले वाले आरोपी तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया पर इसी प्रकार आम लोगो के पैसे से निकलने वाले आरोपी कब चढ़ेगे पुलिस के हत्थे?
मिली जानकारी के अनुसार थाना चरचा अप.क्रं. 104/2022 धारा-420, 467, 468, 471, 34 भा.द.वि. दर्ज मामले का 12 वां आरोपी यानी की ’उत्तर भारत से चेक क्लोनिंग का मास्टर माईण्ड को गिरफ्तार कर लिया। जिसका नाम हिमांशु तनेजा पिता सतीष तनेजा उम्र 29 वर्ष, निवासी म.नं. 219/18 नियर शिव मंदिर के पास डोगरान मोहल्ला सीटी थाना, जिला हिसार (हरियाणा) का रहने वाल है जो हवाला के कारोबार में संलिप्त था और दिनाँक 13 अप्रैल 2022 को प्रार्थी के रूप में संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अनिल कुमार सिदार निवासी कलेक्टर कार्यालय बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छ.ग.) थाना ने लिखित आवेदन कर रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसमें बताया था कि दिनाँक 22.03.2022 से दिनाँक 13.04.2022 के मध्य कलेक्टर कार्यालय कोरिया के नाजारत शाखा के लगभग 21 चेकों को क्लोनिंग कर अलग-अलग राशि का चेक मुम्बई स्थित विभिन्न बैंक के ब्रांच में कोर बैकिंग के द्वारा चेक क्लीयरिंग कराकर लगभग एक करोड़ उन्नतीस लाख रूपये कुट रचना कर आहरण कर लिया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक नेल्शन कुजूर मुख्यालय बैकुण्ठपुर के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर तत्काल दिल्ली, मुम्बई तथा पटना बिहार हेतु रवाना किया गया था। जिसके बाद पुलिस के टीम वर्क ने सम्बन्धित प्रकरण में संलिप्त ग्यारह आरोपियों को किस्तों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी क्रम में लगातार आरोपियों की तलाश पतासाजी के दौरान चेक क्लोनिंग का मास्टर माईण्ड आरोपी हिमांशु तनेजा पिता सतीष तनेजा उम्र 29 वर्ष, को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण में अब तक कुल बारह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक ने सारे पैसे को वापस कर दीया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा अनिल साहू, थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ सचिन सिंह, थाना प्रभारी पटना सौरव द्विवेद्वी एवं प्र. आर. 98 नवीनदत्त तिवारी तथा सायबर सेल टीम पुष्कल सिन्हा व प्रिंस राय का विशेष योगदान रहा है।
सोशल मीडिया पर डाला गया चेक आरोपी के
लिये बना हथियार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महिने पहले पत्रकारों को कथाकथित विधायक द्वारा स्वेच्छानुदान राशि का चेक वितरीत किया गया था जिस पर किसी ने उस चेक का फोटो सोशल मीडिया में डाल दिया और चेक क्लोनिंग करने वाले गिरोह के लिये यह हथियार का का कर गया और कोरिया कलेक्टर कार्यालय के लिये यह मुसीबत बन गया। इस मामले से एक सीख भी समाज को मिली की चेक अथवा अति महत्वपूर्ण जैसी चीजे सोशल मीडिया में डालने से बचना चाहिऐ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply