अम्बिकापुर, 24 मई 2022 (घटती-घटना)। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरगुजा प्रवास पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशन 2023 के लिए हम सबको हर पल जुटना होगा। जनता को हमें काफी उम्मीदें है उनके उम्मीदों पर खरा उतरकर हमें फिर से समृध्द छत्तीसगढ़ के लिए जुटना होगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल मात्र दिखावा कर रही है जो घोषणा 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान की गई थी उसे पूरा करने में कांग्रेस जरा भी संवेदनशील नहीं है। पूरे प्रदेश में अपराध की घटना आम हो चुकी है इस पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है और मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का प्रवास कर सत्ता के आनंद में डूबे हुए हैं। इनकी लड़ाई अब कमरों से सड़क पर आ गई है। कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता के लिए नहीं खुद के लिए लड़ रहे हैं जिस जनता आने वाली समय में करारा जवाब देगी। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कार्यकर्ताओं से आहवान करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाए और प्रदेश की असफल सरकार की कारगुजारियों को सबको बताए। 2023 में हम विशाल विजय के साथ सरकार बनाकर जनता की सेवा करेंगे। इस दौरान प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने श्रध्दांजलि अर्पित की
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की माता स्व. कैलाश देवी के शोक सभा में पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्व. श्रीमती कैलाश देवी एक ममतामयी मां थी। उन्होंने उदारभाव से परिवार का पालन पोषण किया व जीवनमूल्य के लिए महत्वपूर्ण संस्कार दिए। यही कारण है कि उनकी पुत्री श्रीमती रेणुका सिंह आज समाज जीवन में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित करते दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे इसकी कामना की है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …