Share

अम्बिकापुर@हम कितना उच्च पद प्राप्त कर ले पर अपने मूल स्वरूप को ना भूले:एएसपीओ

अम्बिकापुर, 24 मई 2022(घटती-घटना)।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर में समर कैम्प ‘‘ उमंग’’ 2022 के पाँचवे दिन को स्वच्छता दिवस के रूप मे मनाया गया। बच्चों ने आज अपने घर की सफाई करने एवं मन में किसी भी प्रकार की ईर्ष्या, नफरत, घृणा को नहीं आने देंगे ऐसी प्रतिज्ञा की।समर कैम्प ‘‘उमंग’’2022 में हमारे शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्राता विवेक शुक्ला जी की उपस्थिति से बच्चों में खुशी एवं उमंग की लहर छा गई। उन्होंने अपने व्यक्तव्य में कहा कि कितना भी ऊँचा पद प्राप्त कर ले पर हमें अपने मूल स्वरूप को नहीं भूलना चाहिये। आगे उन्होंने कहा कि हमें सर्वप्रथम अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारण करना चाहिये। और जब तक हम अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर ले तब तक हमें परिश्रम करते रहना है। हमारे सफलता के मार्ग में कितनी ही विरोध, अड़चन, मुश्किलें क्यों न आये पर हमें स्वयं पर विष्वास रखकर चलते जाना है। अपने लक्ष्य प्राप्ति में आवश्यक बाधाओं पर भी उन्होंने प्रकाश डाला कि हमें नशे से दूर रहना है एवं विपरीत लिंग के प्रति जो बच्चों में अनावश्यक आकर्षण के कारण चरित्र पतन के साथ हमारा जीवन भी प्रभावित हो रहा है। इससे हम दूर रहे। सदैव अपने माता- पिता की दुआयें लेते चले। तत्पश्चात् बच्चों के अपने लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित कुछ प्रश्नों के जवाब भी उन्होंने अपने जीवन के अनुभव से दिये। डॉ प्रियंका षुक्ला जी ने बच्चो के अंदर कि उमंग- उत्साह को बढ़ाते हुये कहा कि बच्चे इतिहास रचने वाले हैं। वे अपने अंदर की काबिलियत को तरासे एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। ब्रह्माकुमारी पार्वती बहन ने बच्चों को ईमानदारी की परिभाषा बताते हुये कहा कि ईमानदारी के गुण से हमारा जीवन मूल्यवान बनता है। जिसकी कोई भी कीमत नहीं हो सकती। हमें अपने कर्म, बोल एवं सम्बन्ध में सदैव ईमानदारी रखनी चाहिये। जिससे हम अपना जीवन उत्कृष्ट बना सकते है।कार्यक्रम के अंत में बच्चों के लिये थ्री लेग रेस खेल प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर अपना उत्साह दिखाया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply