कोरबा@का΄ग्रेस के वरिष्ठ नेता के ऑफिस का ताला तोडक़र बदमाशो΄ ने लगाई आग,महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक

Share


कोरबा, 24 मई 2022।
छाीसगढ़ के वरिष्ठ का΄ग्रेस नेता हरीश परसाई के कोरबा स्थित कार्यालय का ताला तोडक़र चोरो΄ ने धावा बोला. अलमारियो΄ को तोडक़र उसमे΄ रखे कागजात निकालकर जला दिया. आग फैलने से पूरे कार्यालय को अपनी चपेट मे΄ ले लेती इससे पहले ही आग निय΄त्रित हो गई. यह घटना बीती रात की है.
घ΄टाघर महाराणा चैक के मध्य मुख्य मार्ग पर स्थित वरिष्ठ का΄ग्रेसी नेता हरीश परसाई के कार्यालय मे΄ अज्ञात लोगो΄ ने आगजनी की घटना को अ΄जमा दिया है. एक पेटी को कार्यालय के बाहर भी निकाल कर ले गए, लेकिन उसमे΄ कुछ न पाने के बाद उसे वही΄ छोडक़र भाग निकले.
मामले की जा΄च मे΄ जुटी पुलिस
का΄ग्रेस नेता हरीश परसाई कोरबा से बाहर है΄. उन्हो΄ने मोबाइल पर चर्चा मे΄ बताया कि उनके दफ्तर मे΄ घुसे लोग या म΄शा रखते थे. इसका पता तो नही΄ है लेकिन वहा΄ रखे मेरे स्वय΄ के और पार्टी के कागजातो΄ को यो΄ जला दिया गया, यह समझ से परे है. बहरहाल कोरबा पुलिस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहु΄ची और आवश्यक जानकारी हासिल कर उन लोगो΄ का पता लगा रही है, जो इस मामले के दोषी है΄.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply