बिलासपुर@बीजेपी नेता के बेटे की काली करतूत,10वी΄ की छात्रा को ब΄धक बनाकर 2 दरि΄दो΄ ने किया गै΄गरेप,सहेली के दोस्तो΄ ने ही दिया धोखा

Share


बिलासपुर, 24 मई 2022।
10वी΄ लास मे΄ पढऩे वाली स्टूडे΄ट को दो युवको΄ ने ब΄धक बनाकर गै΄गरेप किया है. आरोपी छात्रा की सहेली के दोस्त है΄. छात्रा अपनी सहेली से मिलने पहु΄ची थी, तो उसे घर छोडऩे के बहाने कार से हॉस्टल ले गए, जहा΄ जबरदस्ती शराब पिलाकर दुष्कर्म किया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनो΄ आरोपियो΄ को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी मे΄ एक युवक भाजपा के पूर्व पार्षद का बेटा है.
बता दे΄, कि सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की किशोरी कक्षा 10 वी΄ की छात्रा है. रविवार की शाम उसकी सहेली ने उसे फोन कर राजीव गा΄धी चौक बुलाया. वह जब राजीव गा΄धी चौक पहु΄ची, तो उसकी सहेली ने बताया, उसके घरवाले डा΄ट रहे है΄ इसलिए वह नही΄ आ पाएगी. वह कश्यप कॉलोनी गली न΄बर-4 निवासी स΄तोष कुमार पमनानी उर्फ सन्नी और कुम्हारपारा करबला चौक निवासी समीर खान के साथ जाने के लिए बोली. कुछ देर मे΄ दोनो΄ युवक उसे लेने पहु΄चे और कार मे΄ बिठाकर पुराना बस स्टै΄ड करबला स्थित वायज हॉस्टल के एक कमरे मे΄ ले गए, जहा΄ जबरदस्ती उसे शराब पिलाकर दुष्कर्म किया.
जानकारी के अनुसार, पीडि़त छात्रा करीब दो घ΄टे तक उनके च΄गुल मे΄ फ΄सी रही. आरोपी युवक उसे महाराणा प्रताप के पास एक बार मे΄ ले गए, जहा΄ से कार मे΄ बिठाकर जरहाभाठा चौके के पास सडक़ पर उतारकर भाग गए. पीडि़त छात्रा ने घरवालो΄ को फोन किया, जिसके बाद परिजन उसे थाना लेकर पहु΄चे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने दोनो΄ आरोपियो΄ के खिलाफ ब΄धक बनाने और सामूहिक दुष्कर्म करने की धाराओ΄ के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियो΄ मे΄ स΄तोष कुमार पमनानी उर्फ सन्नी करबला के भाजपा नेता और पूर्व पार्षद बबलू पमनानी का बेटा है.


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply