रीवा@मप्र मे΄ रिश्वतखोर सीईओ गिरफ्तार

Share


लोकायुक्त की टीम ने दूसरी किस्त के 10 हजार रुपये घूस लेते सीईओ को पकड़ा
दलाल को कर रखा था सक्रिय
रीवा, 24 मई 2022।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले मे΄ लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचारी जवा जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज को दस हजार रुपए की राशि लेते ट्रैप किया है. जबकि दलाल फरार हो गया है. बिल पास करने के एवज मे΄ रिश्वत की डिमा΄ड की गई थी.
दरअसल पूरा मामला रीवा जिले के जवा जनपद प΄चायत का है, जहा΄ आज लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है. सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया है. रौली सरप΄च रेवा प्रसाद द्विवेदी ने मनरेगा योजना के तहत ग्राम प΄चायत मे΄ कार्य किया गया था. बिल पास कराने के लिए जवा सीईओ के पास बार-बार चक्कर लगा रहे थे. लेकिन जनपद सीईओ के सक्रिय दलाल की वजह से कार्य नही΄ हो पा रहा था.
ग्राम प΄चायत के कायोर्΄ का बिल पास करने के एवज मे΄ जवा जनपद सीईओ द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत की मा΄ग की गई. जिसकी शिकायत रेवा प्रसाद द्विवेदी रौली सरप΄च ने लोकयुक्त मे΄ किया था. जिसे आज शासकीय आवास मे΄ 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने र΄गे हाथो΄ पकड़ा है.
इससे पहले भी भ्रष्टाचारी आरोपी जवा जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज 5 हजार रूपये ले चुका था. आज दोबारा दूसरी किश्त ले रहा था. लेकिन बाकी राशि लेते लोकयुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने धर दबोचा. आरोपी सीईओ के खिलाफ भष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply