ख΄डवा@ साधु की पिटाई कर जटा काटने वाला होटल स΄चालक का बेटा गिरफ्तार

Share


ख΄डवा, 24 मई 2022।
मध्य प्रदेश के ख΄डवा जिले मे΄ भिक्षा मा΄ग रहे साधु की पिटाई कर जटा काटने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. आरोपी ने अपशद कहते हुए साधु मे΄ तड़ातड़ चा΄टे मारे और उसके बाद उसकी जटाए΄ भी जबरन काट दी गई΄. पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना आदिवासी बहुल लॉक खालवा थाना इलाके के पटाजन कस्बे की है. रविवार दोपहर एक युवक ने भिक्षा मा΄ग रहे साधु को पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी. फिर पीटते पीटते भिक्षुक को सडक़ किनारे बने एक सैलून पर ले गया और वहा΄ कै΄ची लेकर उसकी जटा भी काट डाली΄. आरोपी का नाम प्रवीण गौर बताया जा रहा है. कथित रूप से वह एक होटल स΄चालक का बेटा है.
घटनाक्रम के दौर कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई आरोपी को रोक नही΄ पाया. चश्मदीदो΄ ने इस घटनाक्रम को मोबाइल मे΄ जरूर कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साधू कौन था? उससे यह विवाद यो΄ हुआ? उसके साथ मारपीट करने और जटा काटने के पीछे या वज़ह थी? फिलहाल इन सवालो΄ के जवाब नही΄ मिल पाए है΄. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने स΄ज्ञान लिया है.
जिले के एसपी विवेक सि΄ह ने बताया कि शिकायती आवेदन तो नही΄ मिला, लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत मे΄ ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वही΄, पीडि़त साधु को ढू΄ढने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले मे΄ उचित कार्रवाई की जाएगी.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply