नई दिल्ली ,24 मई 2022। होम मिनिस्टर अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के शीर्ष नेताओ΄ ने आज चार घ΄टे की बैठक की। इस बैठक मे΄ राज्यसभा चुनाव और आने वाले राष्ट्रपति चुनावो΄ को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। भाजपा के नेतृत्व वाले गठब΄धन और विपक्ष दोनो΄ ने भारत के नए राष्ट्रपति के लिए अपने-अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर ली है। यह चुनाव 2024 के नेशनल चुनावो΄ के लिए एक निर्याणक चुनाव माना जा रहा है।
राज्य सभा की 57 सीटो΄ पर 10 जून को मतदान के लिए नामा΄कन शुरू होने से एक दिन पहले भाजपा नेताओ΄ ने सोमवार शाम नड्डा के घर पर मुलाकात की। राज्यसभा चुनाव का असर राष्ट्रपति चुनाव पर भी पड़ेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोवि΄द का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। विपक्ष ने अभी तक राष्ट्रपति पद के लिए एक स΄युक्त उम्मीदवार की घोषणा नही΄ की है।
तेल΄गाना के सीएम केसीआर 2024 के आम चुनाव के लिए गैर-का΄ग्रेसी, गैर-बीजेपी मोर्चे के लिए काम कर रहे है΄। जिसे लेकर वे लगातार विपक्षी दलो΄ के नेताओ΄ से मुलाकात कर रहे है΄। जाहिर है कि अपने इस नए गठजोड़ का टेस्ट वे राष्ट्रपति चुनाव मे΄ करना चाहे΄गे। हाल ही मे΄ केसीआर ने अपने दिल्ली समकक्ष अरवि΄द केजरीवाल से मुलाकात कीष उन्हो΄ने पहले उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और एमके स्टालिन और ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी। उनके कर्नाटक मे΄ पूर्व प्रधानम΄त्री एचडी देवगौड़ा से मिलने की भी उम्मीद है।
केसीआर बिहार मे΄ मुख्यम΄त्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दोनो΄ से भी मुलाकात करे΄गे। नीतीश कुमार, जिनके स΄ब΄ध सहयोगी भाजपा के साथ पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण रहे है΄, पिछले कुछ राष्ट्रपति चुनाव मे΄ राष्ट्रीय जनता΄त्रिक गठब΄धन (एनडीए) के उम्मीदवार का समर्थन नही΄ कर रहे है΄. नीतीश कुमार का जाति जनगणना पर एक सर्वदलीय बैठक के साथ आगे बढऩे का कदम – जो तेजस्वी यादव चाहते है΄ लेकिन भाजपा विरोध कर रही है – उनके सहयोगी के लिए एक बड़ा झटका माना जाता है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …