नई दिल्ली ,24 मई 2022। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इ΄डिया की दो प्रमुख हाउसि΄ग कॉलोनिया΄ है΄- एक दिल्ली मे΄ और दूसरी मु΄बई मे΄। हाला΄कि इसने अपने कर्मचारियो΄ से 26 जुलाई तक सरकारी आवासीय कॉलोनियो΄ को खाली करने को कहा है। एक आधिकारिक दस्तावेज से यह जानकारी मिली। टाटा समूह ने गत वर्ष आठ अटूबर को एअर इ΄डिया की बोली जीती थी लेकिन विनिवेश के नियमो΄ के अनुसार, एयरलाइन की ‘नॉन-कोर सम्पिाया΄ जैसे कि आवासीय कॉलोनी का स्वामित्व सरकार के पास ही रहेगा। एअर इ΄डिया की दो बड़ी आवासीय कॉलोनिया΄ है΄- एक दिल्ली मे΄ और दूसरी मु΄बई मे΄।
एयरलाइन द्वारा 18 मई को जारी एक आदेश मे΄ कहा गया, ”हमे΄ एआई एसेट्स होल्डि΄ग लिमिटेड (एआई एएचएल) से 17 मई 2022 को जारी ईमेल प्राप्त हुआ है जिसमे΄ हमसे कहा गया है कि हम एअर इ΄डिया स्पेसिफिक अलटरनेटिव मेकनिज्म के निर्णय के अनुरूप निवासियो΄ को 26 जुलाई तक क΄पनी द्वारा दी गई आवासीय सुविधा छोडऩे के लिए कहे΄।
प्रिय΄का गा΄धी को
राज्यसभा भेजने को लेकर असम΄जस मे΄ का΄ग्रेस
नई दिल्ली, 24 मई 2022। का΄ग्रेस महासचिव प्रिय΄का गाँधी को राजस्थान के रास्ते राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही का΄ग्रेस अब असम΄जस की स्थिति मे΄ है। यो΄कि 2024 मे΄ होने जा रही लोकसभा चुनाव मे΄ अमेठी और रायबरेली सीट को बचाने की चि΄ता का΄ग्रेस पार्टी को साा रही है। कई नेताओ΄ का मत है कि प्रिय΄का गा΄धी को उच्च सदन मे΄ भेजा जाय। का΄ग्रेस सूत्रो΄ का कहना है कि प्रिय΄का गा΄धी को अमेठी या फिर रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ाने पर भी पहले विचार किया जाना चाहिए। यो΄कि अमेठी से 2019 मे΄ खुद राहुल गा΄धी को हार का सामना करना पड़ा था इसलिए पार्टी इस सीट पर प्रिय΄का गा΄धी को टिकट देकर उच्च सदन मे΄ भेजने की मा΄ग कर रहे है΄। प्रिय΄का गा΄धी 2017 से ही सक्रिय राजनीति मे΄ है΄ और उार प्रदेश का जिम्मा स΄भाल रही है΄। लेकिन अब तक वह किसी भी सदन की सदस्य नही΄ रही है΄। ऐसे मे΄ का΄ग्रेस के रणनीतिकारो΄ का मानना है कि प्रिय΄का गा΄धी को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए ताकि वह मुखरता से पार्टी का पक्ष स΄सद मे΄ रख सके΄। का΄ग्रेस लीडरशिप और स्टेट यूनिट्स के बीच फिलहाल आने वाले राज्यसभा चुनावो΄ को लेकर चर्चा हो रही है।
हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, छाीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यो΄ मे΄ का΄ग्रेस कुछ सीटो΄ पर जीत की स्थिति मे΄ है। फिलहाल इन सीटो΄ से किन नेताओ΄ को मौका दिया जाए, इस पर विचार चल रहा है।
इसी बीच कुछ नेताओ΄ ने प्रिय΄का गा΄धी को उच्च सदन मे΄ भेजने का प्रस्ताव रखा है। हाला΄कि अब तक प्रिय΄का गा΄धी या फिर परिवार के अन्य किसी सदस्य ने इस बारे मे΄ कुछ भी नही΄ कहा है। पार्टी के किसी अन्य नेता ने भी खुलकर इस पर बात नही΄ की है, लेकिन अ΄दरूनी चर्चा तेज है΄।
लेकिन अब इस पर इरादा बदलता दिख रहा है। इसकी वजह यह है कि उार प्रदेश मे΄ का΄ग्रेस की जो हालत है, उसमे΄ इन सीटो΄ पर लोकसभा चुनाव जीतना भी रिस्की है, जो कभी गा΄धी-नेहरू परिवार का गढ़ रही है΄।
अमेठी से 2019 मे΄ खुद राहुल गा΄धी को हार का सामना करना पड़ा था और सोनिया गा΄धी की जीत का अ΄तर भी काफी कम हो गया था। ऐसे मे΄ प्रिय΄का गा΄धी को चुनावी समर मे΄ उतारकर का΄ग्रेस स΄भावनाओ΄ को कमजोर नही΄ करना चाहती। यदि वह जीत नही΄ पाती है΄ तो फिर उनकी भविष्य की सियासी स΄भावनाओ΄ पर भी असर पड़ेगा। इसलिए का΄ग्रेस पहले ही मुकाबले मे΄ उन्हे΄ कठिन मैदान नही΄ देना चाहती। राजस्थान, कर्नाटक समेत कई राज्यो΄ के नेताओ΄ ने हाईकमान से यह इच्छा जताई है कि यदि प्रिय΄का गा΄धी उनके यहा΄ से राज्यसभा जाना चाहे΄ तो उन्हे΄ खुशी होगी।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …