सडक़ निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार ग्रामवासियो के स्वास्थ्य से खेल रहे है खेलवाड़
-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खडग़वां, 23 मई 2022(घटती-घटना)। सडक़ निर्माण करने वाले ठेकेदार के द्वारा ग्राम पंचायत मंझौली में अंशिका स्टोन क्रेशर पूर्व से संचालन किया जा रहा है और अब स्टोन क्रेशर के साथ डामर प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है जबकि इस स्टोन क्रेशर का पर्यावरण प्रदूषण अनुमति की अवधि समाप्त होने के बाद भी संचालित है और उसके बाद भी मंझौली ग्राम पंचायत में डामर प्लांट भी धड़ल्ले से स्थापित किया जा रहा है।
अभी तक गांव के निवासी सिर्फ स्टोन क्रेशर के धूल से परेशान थे और अब डामर का प्लांट से निकलने वाली जहरीले धुएं से स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल होगा और आस पास की उपजाऊ भूमि भी स्टोन क्रेशर के धूल से पट जा रही है जिससे इस भूमि पर फसलों की पैदावार भी दिनों दिन घट रही है जिससे गांव के निवासी भी काफी चिंतित हैं कि वो दिन दूर नहीं जब भूमि पूरी बंजर हो जाएगी।
शिकायतों के बाद भी किसी प्रकार कि कोई कार्यवाही नहीं होती है स्टोन क्रेशर संचालक रसूखदार होने के कारण जांचकर्ता अधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दिया जाता है और स्टोन क्रेशर जस का तब फिर संचालित हो जाता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर के उड़ती धूल के संबंध में जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की गई उसका निराकरण हुआ ही नहीं और एक समस्या तैयार हो रही है उसी स्थान पर डामर प्लांट लगाया जा रहा है इस डामर प्लांट से निकलने वाला जहरील धुएं से कैंसर एवं सास की बिमारी होने का खतरा बना हुआ है इस जहरीले धुएं और धूल से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा, और वातावरण भी प्रदुषित हो रहा है जिसका असर पशुओं पर भी पड रहा है इस धूल और धुएं के साथ निकलने वाली काली राख भी उडक़र चारा एवं पेड़ पौधों में जम रहे हैं जिससे पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके बाद भी पर्यावरण एवं खनिज विभाग के आला अधिकारी स्टोन क्रेशर एवं डामर प्लांट को लगाने की अनुमति दे दी गई है डामर प्लांट लगाने के लिए पर्यावरण प्रदुषण विभाग से अनुमति मांगी होगी और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी स्थल निरीक्षण में आकर स्थल की देखरेख करके अनुमति दिया गया होगा ग्राम पंचायत की ग्राम सभा से अनुमति प्राप्त की गई होगी मगर रसूखदार होने के कारण और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण किसी प्रकार की रोक नहीं लगी और स्टोन क्रेशर भी लग गया और अब डामर प्लांट भी स्थापित हो रहा है जो आगे चलकर लोगों के लिए मुशिबत और स्वास्थ्य खऱाब होने का कारण बनेगा।
ग्राम पंचायत मंझौली में रहने वाले ग्रामीण लोग भी स्टोन क्रेशर की धूल से परेशान थे और अब डामर प्लांट के जहरीले धुएं की समस्याओं से परेशान होते रहेंगे इससे निकलने वाला धुआ भी लोगों के साथ पशुओं भी स्वास्थ्य को बिगाडेगा इस ओर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करने की जरूरत ही नहीं समझ रहा है।
डामर प्लांट के धुएं से हो सकती है गंभीर बीमारी
डामर प्लांट से निकलने वाली जहरीले धुआं से सांस एवं कैंसर जैसी बीमारियों होने का खतरा ज्यादा बढ़ रह है यह बच्चों बुजुर्गों के लिए और पशुओं के लिए भी काफी घातक होता है। किंतु इसके बावजूद ठेकेदार अपनी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए खड़ा है। लोगों को इस जहरीले धुएं से प्रदूषण की समस्या से छुटकारा दिलाने के बदले मनमानी हो रही है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत मंझौली के सचिव से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि हमारे द्वारा डामर प्लांट लगाने के लिए ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा से किसी प्रकार कि कोई अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …