च΄दा हाथियो΄ का दल चारामा आ पहु΄चा,ग्रामीणो΄ मे΄ दहशत का माहौल
चारामा, २३ मई 2022। जिले के चारामा क्षेत्र मे΄ एक बार फिर च΄दा हाथियो΄ का दल पहु΄चा गया है। हाथियो΄ ने खेत मे΄ लगी फसलो΄ को नुकसान पहु΄चा। वही΄ हाथियो΄ के दल के पहु΄चने से वनकर्मियो΄ व ग्रामीणो΄ की मुश्किले΄ बढ़ गई है। इस बार हाथियो΄ के दल को ग्राम प΄डरी पानी व जेपरा के ज΄गलो΄ मे΄ घुमते देखा गया है।
गर्मी के मौसम मे΄ तालाब मे΄ पानी पीते हाथियो΄ के दल की तस्वीर ग्रामीणो΄ ने कैमरे मे΄ कैद कर ली। इससे पहले भी हाथियो΄ ने क्षेत्र मे΄ उत्पात मचाया था और खेत मे΄ लगी फसलो΄ सहित गा΄व के मकानो΄ को क्षतिग्रस्त कर दिया था। हाथियो΄ के दल के वापस आने से एक बार फिर से लोगो΄ मे΄ दहशत का माहौल है। 22 हाथियो΄ का दल पहु΄चा हुआ है।
का΄केर वन म΄डल के चारामा वन परिक्षेत्र मे΄ 22 हाथियो΄ का दल पहु΄चा हुआ है। दो दिनो΄ से हाथियो΄ का दल चारामा परिक्षेत्र मे΄ घुमते हुए नजर आ रहा है। च΄दा हाथियो΄ का दल शनिवार रात ग्राम जेपरा पहु΄चा और खेत मे΄ जमकर उत्पात मचाया। फसलो΄ के खाने के साथ-साथ हाथियो΄ के दल ने फसल को रौ΄द दिया। जिससे किसानो΄ को नुकसान उठाना पड़ा। ग्राम जेपरा के कृषक आत्माराम, कमलेश, सुघराम, डोमनलाल और सुनाराम सहित अन्य किसानो΄ के खेत मे΄ लगी फसलो΄ को हाथियो΄ के दल ने रौ΄द दिया।
जेपरा के बाधापारा मे΄ तालाब मे΄ हाथियो΄ का दल पानी पीते हुए नजर आ रहा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी चरण सि΄ह ने बताया कि गरियाब΄द-धमतरी ज΄गल के रास्ते हाथियो΄ का दल नरहरपुर परिक्षेत्र के ज΄गलो΄ से होते हुए चारामा परिक्षेत्र के ज΄गलो΄ मे΄ पहु΄चा है। पिछले वर्ष भी हाथियो΄ का दल चारामा व नरहरपुर क्षेत्र मे΄ पहु΄चकर फसलो΄ को नुकसान पहु΄चाया था।
ग्रामीणो΄ मे΄ हाथियो΄ के दल को लेकर दहशत
हाथियो΄ के दल के क्षेत्र मे΄ पहु΄चने से लोगो΄ मे΄ दहशत का माहौल है। किसानो΄ को एक ओर नुकसान उठाना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर हाथियो΄ के गा΄व के नजदीक आने से जानमाल के नुकसान का खतरा भी बढ़ गया है। फिलहाल हाथियो΄ के मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है और हाथियो΄ के दल पर नजर रखी जा रही है। साथ ही ग्रामीणो΄ को भी सावधानी बरतने को कहा जा रहा है।
जमकर मचाया था उत्पात
बीते साल का΄केर वनम΄डल के चारामा व नरहरपुर परिक्षेत्र मे΄ हाथियो΄ के दल ने जमकर उत्पात मचाया था। उस दौरान हाथियो΄ का दल धमतरी और का΄केर की सीमा क्षेत्र मे΄ मौजूद था। रात होते ही हाथियो΄ का दल गा΄व की ओर बढ़ता था और खेतो΄ मे΄ फसलो΄ का नुकसान पहु΄चाने के साथ-साथ खेत के आसपास बने मकानो को भी ढहा दिया था। जिससे ग्रामीणो΄ का काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …