का΄केर@ट्रक मे΄ लगी आग,जलकर खाक हो गया 1 करोड़ का ते΄दूपाा

Share


का΄केर, २२ मई 2022।
का΄केर जिले मे΄ भीषण हादसा हुआ है. हादसे मे΄ ट्रक मे΄ भीषण आग लग गई. आग लगने से 1 करोड़ का ते΄दूपाा जलकर खाक हो गया. दमकल की गाड़ी पहु΄चकर आग बुझाने मे΄ जुटी हुई है. बता दे΄ कि कोरर थाना क्षेत्र के मावली पारा राठी राइसमील के पास ते΄दूपाा से भरे ट्रक मे΄ भीषण आग लग गई. आग लगने से ट्रक समेत 1 करोड़ का ते΄दूपाा जलकर खाक हो गया है. दमकल की गाड़ी मौके पर पहु΄चकर आग बुझाने मे΄ जुट गई है. जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब गाड़ी ग्राम पुरी से ते΄दूपाा भरकर भानुप्रतापपुर आ रही थी. इसी वक्त ट्रक मे΄ भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहु΄च गई है.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply