बिलासपुर, २२ मई 2022। रविवार की सुबह जिले के सभी थानो΄ मे΄ पुलिस ने एक साथ गश्त की। इस दौरान पुलिस ने मदनपुर मे΄ ट्रा΄सपोर्टर के आफिस मे΄ डकैती के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया। वही΄, सिविल लाइन क्षेत्र मे΄ हुए हत्या के मामले मे΄ फरार आरोपित को पकड़ा गया। पुलिस ने रविवार की सुबह 14 स्थाई वार΄टी, 56 वार΄टी और 15 फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि एसएसपी पास्र्ल माथुर ने जिले भर मे΄ का΄बि΄ग गश्त कर फरार आरोपित को पकडऩे के निर्देश दिए थे।
इस पर सभी थाना प्रभारियो΄ ने रविवार की सुबह अपने क्षेत्र मे΄ गश्त कर फरार आरोपित को पकडऩे का अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने हत्या, डकैती, चोरी के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मदनपुर मे΄ ट्रा΄सपोर्टर के आफिस मे΄ हुए डकैती के मामले मे΄ फरार चल रहे तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सिविल लाइन क्षेत्र मे΄ हुए हत्या के मामले मे΄ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने 14 स्थाई वार΄टी, 56 वार΄टी और 15 फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय मे΄ पेश किया गया है।
15 के खिलाफ की गई प्रतिब΄धात्मक कार्रवाई
अभियान के दौरान पुलिस ने जिले मे΄ सक्रिय 15 बदमाशो΄ को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ प्रतिब΄धात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही निगरानी बदमाशो΄ की चेकि΄ग की गई। बदमाशो΄ के व्यवसाय और काम की जानकारी ली गई। साथ ही उन्हे΄ अपराध से दूर रहने की हिदायत दी गई।
परीक्षा हाल के बाहर से
छात्र-छात्राओ΄ के मोबाइल
चोरी करने वाले गिरफ्तार
तोरवा और तारबाहर क्षेत्र से छात्रो΄ की स्कूटी का डिक्की खोलकर मोबाइल चुराने वाले एक नाबालिग समेत तीन लोगो΄ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तोरवा थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि बीते दिनो΄ रेलवे स्कूल के सामने से चोरो΄ ने छात्राओ΄ की स्कूटी का डिक्की खोलकर आठ मोबाइल पार कर दिया था। इसके अलावा इसी तरह का मामला तोरवा क्षेत्र मे΄ भी दर्ज था। एसएसपी पास्र्ल माथुर ने सभी थाना प्रभारियो΄ को चोरो΄ को पकडऩे निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस चोरो΄ की तलाश कर रही थी। शनिवार की शाम सूचना मिली कि चा΄टीडीह के रामायण चौक मे΄ रहने वाला हर्षवर्धन कीर(18) चोरी के मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहा है।
इस पर पुलिस ने उसे हिरासत मे΄ लेकर पूछताछ की। इसमे΄ उसने मोपका के कुटीपारा मे΄ रहने वाले अमन धुरी(26) व एक नाबालिग के साथ चोरी करना बताया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 20 मोबाइल जत कर कार्रवाई की है।
