अम्बिकापुर@ग्राम पंचायत बोंगा में स्वास्थ्य शिविर,23 पंडो जनजाति के लोगों में पाया गया खून की कमी

Share

अम्बिकापुर 22 मई 2022 (घटती-घटना)। खून की कमी के कारण प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोंगा में एक पंडो जनजाति महिला की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त गांव में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें 8 ग्राम से कम खून वाले 23 मरीज मिले। जो काफी चिंताजनक है। पंडो जनजाति में अक्सर खून की कमी पाई जा रही है। कई महिलाओं व बच्चों की जान भी जा चुकी है। खून की कमी का मामला केवल प्रतापपुर क्षेत्र में नहीं बिल्की बलरामपुर, सूरजपुर व सरगुजा जिले के पंडो जनजाति में पाई जा रही है। वहीं स्वास्थ्य शिविर में खून की कमी के साथ-साथ 6 मरीज शुगर के मरीज पाए गए हैं। जबकि 5 मरीज बीपी से पीडि़त पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवाई का भी वितरण किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply