अम्बिकापुर@समर कैम्प उमंग में तीसरे दिन शांति दिवस के रूप में मनाया गया

Share

अम्बिकापुर 22 मई 2022 (घटती-घटना)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर में समर कैम्प ‘‘ उमंग’’ 2022 के तृतीय दिन को शांति दिवस के रूप मे मनाया गया। बच्चों ने आज पूरा दिन शांत रहने और शांति से हर कार्य करने की प्रतिज्ञा की। शांति, सुख, शक्ति का सुप्रीम पॉवर एक परमपिता परमात्मा ही है। उनसे कनेक्ट होकर हम परमात्मा की सारी शक्ति प्राप्त कर सकते हैं। एवं अपने जीवन को मूल्यवान बना सकते है। परमात्मा एक है और हम सब आत्मायें उस एक की संतान है। ये जागृति ही हमें श्रेष्ठ जीवन प्रदान कर सकता है उक्त विचार सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के. विद्या दीदी जी ने सुनाया। आगे मन, बुद्धि की स्वच्छता पर महत्व देते हुये उन्होंने कहा कि हम अपने मन, बुद्धि को परमात्मा से कनेक्ट करके पवित्र बना सकते है। अंत में बच्चों के अन्दर एकाग्रता की पॉवर बढ़े उसके लिये कॉमेन्ट्री के माध्यम से राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति भी करायी। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रतिमा बहन बच्चों को निडर निर्भर और शक्तिशाली बनने का सूत्र बताते हुये कहा कि जो व्यक्ति आत्मविश्वास से भरा होता है, उसके लिये कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। सिर्फ हमें अपने मन में नेगेटीव एवं व्यर्थ विचारों को आने नहीं देना है। हम स्वयं को स्वयं का डॉक्टर, टीचर बन मोटिवेट कर सकारात्मक चिंतन करते हुये आत्मविश्वास बढ़ा सकते है। ‘‘मैं कर सकता हूँ’’ ये शब्द यदि हम अपने जीवन में, हर कार्य करते हुये रखें तो हर काम में सफलता हमारी निष्चित है। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को उत्साहित करने के लिये भाग रजाई भाग खेल प्रतियोगिता कराया गया जिसमें बच्चो ने बहुत उमंग- उत्साह से भाग लिया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply