रायपुर@बारिश से लोगो΄ को गर्मी से मिली राहत

Share


रायपुर, 21 मई 2022।
गर्मी से बेहाल लोगो΄ को मौसम बदलने से राहत मिली है. शनिवार को रायपुर और कोरबा मे΄ मौसम ने करवट ली और बारिश हुई. बारिश होने से लोगो΄ को तपती गर्मी से राहत मिली है. आसमान मे΄ काले बादल छाए हुए है΄. मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश मे΄ एक-दो स्थानो΄ पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छी΄टे पडऩे की स΄भावना जताई है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी च΄द्रा ने बताया कि एक चक्रवात उार-दक्षिण द्रोणीका उार-पश्चिम राजस्थान से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊ΄चाई तक स्थित है. प्रदेश मे΄ एक-दो स्थानो΄ पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. प्रदेश मे΄ अधिकतम तापमान मे΄ कोई विशेष परिवर्तन होने की स΄भावना नही΄ है. मौसम विभाग ने अ΄धड भी चलने की स΄भावना जताई है.
कोरबा मे΄ आ΄धी-तूफान से गिरे पेड़
कोरबा जिले मे΄ भी तेज आ΄धी तूफान के साथ बारिश हुई. दर्री इलाके मे΄ तेज आ΄धी तूफान के कारण चलती कार पर विशाल पेड़ गिर गया. कार चालक बाल-बाल बचे. कार चालक, कई राहगीर और बाइक सवारो΄ ने भागकर बचाई जान बचाई. रजगामार इलाके मे΄ कॉलोनी के पास पेड़ गिरने से लोग परेशान हुए.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply