पिथौरा (महासमु΄द)@राइस मिलर की गाड़ी से 9 लाख 20 हजार की उठाईगिरी का मामला,पुलिस ने आरोपी से जत किया मात्र 1 हजार रुपए

Share


पिथौरा (महासमु΄द), 21 मई 2022।
राइस मिलर के गाड़ी से दिनदहाड़े 9,20,000 रुपए की उठाईगिरी के मामले मे΄ पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने पत्थलगा΄व क्षेत्र से देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन आरोपी के पास से महज हजार रुपए जत हुआ है, जिससे पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है΄.
बता दे΄ कि शहर से लगे ग्राम लहरौद के कर्मचारी कालोनी मे΄ रहने वाले राइस मिलर चितर΄जन चौधरी की घर मे΄ रखी गाड़ी का का΄च तोडक़र उठाईगिरो΄ ने 920000 रुपए निकाल फरार हो गए थे. घटना के दस दिन बाद पिथौरा पुलिस की सायबर सेल ने पत्थलगा΄व क्षेत्र से देर रात आरोपी मुकन्द्दर नट पिता लाल जी नट निवासी का΄डरजा, थाना कापू, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया है.
पिथौरा थाना प्रभारी गोपाल ध्रुव ने बताया कि उठाईगिरी के मामले मे΄ एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. आरोपी से 1000 रुपए बरामद किया गया है. आरोपी को ब΄टवारा मे΄ 50 हजार ही मिला था, जिसे उसने अपनी बहन की शादी मे पैसा लगा दिया है. मामले मे΄ तीन आरोपी फरार है΄, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपी से वारदात मे शामिल मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply