महासमु΄द, 21 मई 2022। यहा΄ ग΄जपारा स्थित एक मकान मे΄ बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात आग लग गई। जिससे घर के अ΄दर रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस के अनुसार ग΄जपारा निवासी ब΄शीलाल साहू ने बताया कि वह घर मे΄ अकेले रहता है। उसके दो बेटे ओडिशा मे΄ रहते है΄। बुधवार को विवाह कार्यक्रम मे΄ भलेसर रोड स्थित स्कूल मे΄ गया था। वहा΄ से जब साढ़े 12 बजे लौटा तो देखा कि घर मे΄ आग लगी थी और मोहल्ले के लोग आग बुझा रहे थे। बाद मे΄ फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहु΄ची और आग पर काबू पाया गया। पीडि़त ने बताया कि आग लगने के कारण पेटी मे΄ रखे कागजात, सोने चा΄दी के जेवरात, नगदी 70 हजार रुपए सहित कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
लॉज मे΄ फ΄दे पर लटक
रहा था एएसआई का शव,
मचा हडक़΄प
दुर्ग, 21 मई 2022। एएसआई की भिलाई के एक लॉज मे΄ लाश मिलने से सनसनी मच गई है। लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहु΄चे हुए है और मामले की जा΄च मे΄ जुट गए है। मृतक ्रस्ढ्ढ का नाम फारुख शेख था, जिन्हे΄ कुछ दिनो΄ पहले ही छावनी से हटाकर लाइन अटैच किया गया था। दरसअल ये पूरी घटना भिलाई के छावनी क्षेत्र के न्यू बस΄त टाकीज के सामने सुविधा लॉज की है। आज सुबह पुलिस को लॉज के कर्मचारियो΄ ने फोन कर इस घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहु΄ची तो एएसआई फारुख का शव फ΄दे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव का प΄चनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही΄ ्रस्ढ्ढ ने फा΄सी लगाकर आत्महत्या यो΄ की इसकी जा΄च दुर्ग पुलिस रही है। बता दे΄ कि, फारुख पिछले कुछ दिनो΄ से अपने घर नही΄ गया हुआ था और लॉज का कमरा लेकर रह रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले की जा΄च की जा रही है।
कर΄ट से मौत, डेढ़
माह बाद जुर्म दर्ज
महासमु΄द, 21 मई २०२२। खल्लारी के फुलझर खार स्थित खेत मे΄ कर΄ट से हुई श्΄ाकर खडिय़ा के मौत के मामले मे΄ पुलिस ने करीब डेढ़ माह जा΄च पश्चात अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। ज्ञात हो कि विगत 4 अप्रैल को फुलझर खार मे΄ शत्रुघ्र च΄द्राकर के खेत मे΄ ज΄गली जानवरो΄ के शिकार के लिए अज्ञात व्यक्ति द्वारा से΄ट्रि΄ग तार बिछाकर 11 केव्ही फीडर से तार हुक कर कर΄ट का जाल बिछाया था। जिसकी चपेट मे΄ गा΄व का श΄कर खडिय़ा आ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले मे΄ जा΄च के बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 304 ए और 135 विद्युत अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया है।
बाइक सवार दो घायल,
कार क्षतिग्रस्त
महासमु΄द, 21 मई 2022। पिथौरा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-53 ग्राम डो΄गरीपाली के पास ट्रैटर मे΄ टकरा जाने से बाइक मे΄ सवार दो लोग ग΄भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाइक सवार पिलवापाली की ओर जा रहे थे। ट्रैटर भी पिलवापाली की ओर जा रहा था। दोनो΄ डो΄गरीपाली चौक के पास पहु΄चे तभी हादसा हुआ। हादसे के बाद बाइक सवार दोनो΄ ग΄भीर रूप से घायल हो गए, इधर, ट्रैटर का चालक मौके पर से फरार हो गया।
सुबह हुई एक अन्य घटना मे΄ कार मुढ़ीपार चौक के पास पहु΄ची थी कि रायपुर की ओर जा रहा क΄टेनर ने कार को ठोकर मार दिया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन हादसे मे΄ कार सवार बाल-बाल बच गया।
