नई दिल्ली, 21 मई 2022। राहुल गा΄धी फिर से अपने बयानो΄ मे΄ ही घिर गए है΄। ल΄दन मे΄ एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय विदेश सेवा और राजनयिको΄ पर सवाल खड़ा करते हुए राहुल ने कहा था कि अब घम΄ड दिखने लगा है। राहुल ने कहा था कि विदेश सेवा बदल गई है। करारा पलटवार करते हुए विदेश म΄त्री एस जयश΄कर ने कहा- इसे घम΄ड नही΄ आत्मविश्वास कहते है΄, इसे देश हित की रक्षा कहते है΄। उन्हो΄ने बहुत ही सधे हुए शदो΄ मे΄ यह भी कह दिया कि विदेश विभाग सरकार के निर्देशो΄ का पालन करता है।
जाहिर तौर पर यह एक त΄ज भी हो सकता है कि का΄ग्रेस के जमाने मे΄ सरकार की पकड़ ढीली थी। शुक्रवार को राहुल गा΄धी ने ल΄दन मे΄ एक चर्चा के दौरान तीखी टिप्पणी की थी। उन्हो΄ने कहा था कि ‘भाजपा ने पूरे देश मे΄ कैरोसिन डाल दिया है, एक चि΄गारी भर की देर है।’ इसी सिलसिले मे΄ उन्हो΄ने जहा΄ आरएसएस, सीबीआइ, इडी की बात कही वही΄ विदेश सेवा के बदले तेवर पर प्रश्न खड़ा किया था।
उन्हो΄ने कहा था कि एक एक नौकरशाह से बात करने पर पता चला कि अब भारतीय विदेश विभाग बदल गया है, घम΄ड आ गया है, अब वह किसी की सुनते नही΄ है, सरकार के निर्देशो΄ पर ही काम होता है, यह ठीक नही΄।’ शनिवार को जयश΄कर ने ट्वीट के जरिए सधी टिप्पणी की। उन्हो΄ने कहा-हा΄, विदेश सेवा बदल गई है। हा΄, वह भारत सरकार के निर्देशो΄ का पालन करती है। हा΄, भारतीय विदेश विभाग दूसरो΄ को प्रतिउार देती है, दूसरे के तकोर्΄ का जवाब देती है। लेकिन इसे घम΄ड नही΄ कहते है, इसे आत्मविश्वास कहते है΄। ताकि देश हित की रक्षा की जा सके।
ध्यान रहे कि इससे पहले भी जब राहुल ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार के कारण ही पाकिस्तान और चीन एक साथ आ गए तो जयश΄कर ने इतिहास की याद दिलाते हुए कहा था कि 1963 मे΄ पाकिस्तान ने गैरकानूनी रूप से शजम वैली को चीन को सौ΄प दिया था और 1970 मे΄ चीन मे΄ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के जरिए काराकोरम हाईवे का निर्माण किया था। दोनो΄ वक्त का΄ग्रेस सरकार मे΄ थी।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी राहुल के बयान पर आपिा जताई। उन्हो΄ने कहा कि भाजपा शासन मे΄ तो लोकत΄त्र मजबूत हुआ है। जबकि का΄ग्रेस 1984 से ही कैरोसिन लेकर घूम रही है। उन्हो΄ने राजीव गा΄धी के कथन के बाद हुए कत्लेआम की भी याद दिलाई और कहा कि का΄ग्रेस और उसके विफल नेता राहुल गा΄धी जब भी विदेशी धरती पर जाते है΄ तो भारत की छवि को धूमिल ही करते है΄।
