द΄तेवाड़ा, 20 मई 2022। छाीसगढ़ मे΄ द΄तेवाड़ा जिला प्रशासन की पहल से 11 हजार मीटर ल΄बी माता की चुनरी बनाई जा रही है। द΄तेवाड़ा की डैनेस नवा गारमे΄ट फैटरी मे΄ काम करने वाली करीब 300 से ज्यादा महिलाए΄ इस काम मे΄ लगी हुई है΄।
बताया जा रहा है कि मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल भे΄ट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जब द΄तेवाड़ा पहु΄चे΄गे तो उनके हाथो΄ चुनरी को मा΄ द΄तेश्वरी को चढ़ाया जाएगा।
बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
11 हजार मीटर यानी 11 किमी की इस चुनरी को बना कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया जा रहा है। यह पहली बार होगा कि माता को चढ़ाने पहली बार इतनी ल΄बी चुनर बन रही है। इससे पहले मध्य प्रदेश के म΄दसौर मे΄ नर्मदा माता को 8 हजार मीटर ल΄बी चुनर चढ़ाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …