कोरबा@अवैध उत्खनन-परिवहन पर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ड़ कार्यवाही

Share

कोरबा 20 मई 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतर्क होकर लगातार निगरानी की जा रही हैं। अवैध उत्खनन-परिवहन करने वालों पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज अमला द्वारा रात्रि गश्त के दौरान कोयला के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर चार ट्रक और दो पिकअप वाहन को जप्त करने की कार्यवाही की गई। खनिज अमला द्वारा रात्रि गेवरा, कुसमुण्डा, चैनपुर, मलगांव, मानिकपुर तथा करतला क्षेत्रो का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कुल छ: वाहनों में कोयला खनिज का अवैध परिवहन करते पाया गया। कोयला के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए इन वाहनों को जब्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखते हुए जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। उप संचालक खनिज प्रशासन एस.एस. नाग ने बताया कि प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं अन्य माध्यम से खनिजों के अवैध उत्खनन की प्राप्त शिकायतों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिजों के अवैध उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन की शिकायतें प्राप्त होने पर खनिज अमला द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए कोयला के अवैध परिवहन में संलग्न छह वाहनों को जब्त किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply