बैकुण्ठपुर@पुलिस लाइन का बाउंड्री वॉल जिसमें पुराने ईंटों का हो रहा है इस्तेमाल,लाखों निकालने की तैयारी

Share

  • थानेदार के सामने विभागीय बाउंड्री वॉल निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार,पुराने बाउंड्री वॉल से निकले ईंटों का उपयोग निर्माण में। जानकारी के लिए आरआई सहित एसी विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया फोन पर नहीं मिली सही जानकारी।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 20 मई 2022 (घटती-घटना)।
निर्माण एजेंसियां जब भी निर्माण में भ्रष्टाचार करती हैं तो जांच होता है और आरोप भी लगते हैं इस बार निर्माण किसी अन्य विभाग का नहीं पुलिस विभाग का है जहां पुलिस लाइन व कोतवाली के सामने का तकरीबन 200 मीटर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है और जो पहले से बाउंड्री वॉल बनी हुई थी काफी पुरानी होने की वजह से गिरने वाली थी जिसे तोड़ कर फिर से नया बाउंड्री वॉल तैयार किया जा रहा है पर इसमें समस्या यह है कि पुराने बाउंड्री से निकले ईंटे को नए निर्माण में लगाया जा रहा है, जिस वजह से निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहा है, निर्माण की गुणवत्ता देखने से काफी निम्न स्तर की दिख रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह निर्माण विभागीय रूप से कराया जा रहा है और यह काम 16 लाख का बताया जा रहा है पुलिस लाइन व सिटी कोतवाली का बाउंड्री वॉल की लंबाई तकरीबन 200 मीटर है व ऊंचाई 6 से 7 मीटर होनी है पर इस निर्माण में समस्या यह है कि पुराने बाउंड्री वॉल से निकले इंटे को नए बाउंड्रीवाल में इस्तेमाल कर ज्यादा मुनाफा कमाने की तैयारी हो रही है, मुनाफा की वजह से बाउंड्रीवॉल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं जिस प्रकार से बाउंड्रीवाल का निर्माण हो रहा है उसकी गुणवत्ता भी निम्न स्तर की दिख रही है, अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि 16 लाख खर्च करने के बाद भी यदि गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य खुद पुलिस विभाग के द्वारा किया जाएगा तो फिर अन्य विभाग से क्या उम्मीद की जा सकती है इस बारे में पुलिस विभाग सहित कई लोगों से बात की गई पर कोई भी इस विषय में ठोस जानकारी देने से बचता नजर आ रहा है।
गुणवत्ता पुरानी ईंटों की वजह से खराब मानी जा रही है
निर्माण कार्य मे पुलिस विभाग के ही बाउंड्रीवाल के पुरानी ईंटों का उपयोग जो बाउंड्रीवाल में किया जा रहा है उसको लेकर यह सवाल भी उठ रहा है कि जिला मुख्यालय के पुलिस थाने सहित रक्षित आरक्षी केंद्र सहित आजाक थाने की सुरक्षा के लिए जो बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है उसकी गुणवत्ता पुरानी ईंटों की वजह से जिस तरह खराब मानी जा सकती है और भविष्य में बाउंड्रीवाल कितनी सुरक्षा कर सकेगा समूचे क्षेत्र का यह भी सवाल खड़ा होता है क्योंकि बाउंड्रीवाल केवल शोपीस के लिए नहीं बनाया जा रहा बल्कि बाउंड्रीवाल सुरक्षा की दृष्टि से बनाया जा रहा है। मामले में चूंकि मामला जिला मुख्यालय का है यह भी सवाल उठ रहा है कि जिले के पुलिस विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जा रहा है जबकि लगभग प्रतिदिन अधिकारियों का वहां जाना आना होता है। अब देखना यह है कि खबर प्रकाशन के बाद भी विभाग इस पूरे मामले में सज्ञान लेकर निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराता है या फिर पुरानी ही ईंटो से कमजोर बाउंड्रीवाल बनने देता है।
हेमंत टोप्पो आरआई बैकुंठपुर पुलिस लाइन
इस संबंध में जब इनसे बात करनी चाही गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है पुलिस अधीक्षक कार्यालय का एसी शाखा इसकी जानकारी देगा।
जेवियर बेक
ऐसी शाखा बैकुंठपुर
एसी शाखा की देखरेख करने वाले ट्रेनिंग में गए हुए हैं इस वजह से मुझे इसकी जानकारी ज्यादा नहीं है ट्रेनिंग से आने के बाद ही वह बता पाएंगे कि यह काम कितने का है। भूपेंद्र पटवा को जानकारी होगी व बता सकते है।
भूपेंद्र पटवा एसी शाखा में पदस्थ कर्मचारी
इन से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply