Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ में आरटीई के तहत एडमिशन के लिए आए 94 हजार से ज्यादा आवेदन

Share


जांच के बाद इस तारीख से होगा बच्चों का एडमिशन
रायपुर,19 मई 2022(ए)।
. गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा देने के लिए राज्य सरकार ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत आवेदन मंगाए थे. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के लिए प्रदेशभर से 94,989 आवेदन आए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में आरटीई के 83,490 टोटल सीट हैं.
मंत्री ने कहा कि इस अधिनियम के तहत गरीब विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूल में पढऩे का मौका मिलता है. आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूल के 25 सीटों में भर्ती करने का प्रावधान है.
16 जून से एडमिशन की प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि फिलहाल मापदंड के अनुसार प्राप्त आवेदनों का नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच जारी है. जो कि 31 मई तक चलेगी. इसके बाद योग्य विद्यार्थियों को लॉटरी के जरिए सीट आवंटन तीन जून से 15 जून के बीच किया जाएगा. इसके बाद चयनित विद्यार्थियों की स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया 16 जून से 30 जून तक की जाएगा.
रिक्त रह जाती है सीट
शिक्षा मंत्री ने कहा एक ही स्कूल में ज्यादा आवेदन होने के कारण सीट रिक्त रह जाती है. दर्ज संख्या के 25त्न के हिसाब से ही प्रवेश दिया जाता है. इसलिए प्रचार प्रसार किया जाता है ताकी गरीब परिवार को इसका फायदा मिल सके.


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply