-विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़ 18 मई2022 (घटती घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो 14 मई से अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। इस दौरान पिछले 4 दिनों में उन्होंने जहां 8 करोड़ 76 लाख 39 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।वहीं दुर्गम और उबड़-खाबड़ पथरीली सड़क को लांघ कर प्रदेश के अंतिम छोर पर बीहड़ जंगल में बसे ग्रामीणों तक पहुंचकर उनका हाल जाना।विधायक कमरो ने विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के तीसरे दिन सोमवार को 8 करोड़ 42 लाख 39 हजार के बहुप्रतीक्षित विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।बता दें कि ग्राम पंचायत मथमौर से भेसुन मार्ग पर आजादी के बाद पहली बार सड़क का निर्माण होगा। इस सड़क के बनने से प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की दूरी जहां कम होगी। वहीं आवागमन भी सरल-सहज हो सकेगा।
वहीं भरतपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में अपने दौरे के चौथे दिन मंगलवार को विधायक ने ग्राम पंचायत जनुवा, माड़ीसरई, मेंहदौली एवं हरचौका में कुल 24 लाख रूपए के सीसी सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया साथ ही हितग्राहियों को ईलाज, शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि का चेक भी वितरण किया।विधायक ने कहा कि सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण होने से जहां आने-आने में लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं क्षेत्र में विकास को भी पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित सभी मांगें प्राथमिकता से पूरी कराई जा रही हैं।
पेड़ के छांव तले लगाई जनचौपाल
अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्रवासियों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन चौपाल भी लगाया। ग्राम पंचायत जैती, पटपरटोला, चंदेला एवं दर्रीटोला तथा प्रवास के चौथे दिन ग्राम पंचायत भुडकुड, सतकियारी एवं छिरहा में विधायक ने कड़ी धूप में पेड़ों की छांव तले जमीन पर ग्रामीणों के संग बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके क्षेत्र में हुए मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। वहीं ग्राम छिरहाटोला में 115 ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष कांग्रेस की सदयस्ता ग्रहण की।
