बैकुण्ठपुर@गोंगपा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन में

Share

  • हसदेव को लेकर देश के बाहर तक मुहिम छिड़ चुकी हैं…राज्य स्तर,जिला स्तर पर हर संगठन के लोग हसदेव बचाने के लिए हैं आंदोलनरत
  • हसदेव अरण्य बचाने की जागरूकता ऐसी फैली की कोई नहीं चाहता कि जंगल कटे,कंपनी कोयला निकाल कर अपना आमदनी बढ़ाना चाहती है पर बुद्धिजीवी वर्ग बचाना चाहते है जंगल


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 19 मई 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन में शामिल हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की नौ सदस्य जांच कमेटी टिम जिसका नेतृत्व कर रहे थे छत्तीसगढ़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष संजय कैमरो ने बताया कि हसदेव अरण्य छेत्र कोल् ब्लॉक को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा कोल् ब्लॉक कि स्वकृति प्रदान की गई जो हाथी कॉरिडोर के अंतर्गत आता है जिसका स्थानीय आदिवासी व किसान मजदूर पर्यावरण के हित विरोध कर रहे हैं बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई की जा रही है जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान होगा, इन सभी चीजों को देखते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम और राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम जी ने 9 सदस्य की जांच कमेटी टीम बनाई है जोकि यहां की सभी बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित कर एवं प्रशासन से मुलाकात कर वास्तविक स्थिति की जानकारी देखकर पार्टी के केंद्रीय कमेटी को प्रस्तुत करेगी तब पार्टी की निर्णय के हिसाब से आने वाले समय में प्रभावित आदिवासी ग्रामीणों के हितों को देखते हुए वैधानिक रूप से लड़ाई लड़ी जाएगी।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में हसदेव अरण्य बचाओ अभियान में समर्थन में उतरी गोंडवाना एवं 9 सदस्य टीमों की गठित जिनके द्वारा जंगल में घूम कर जायजा लिया गया, जिसमें पाया गया करीबन 500 पेड़ों की कटाई अदानी के द्वारा सरकार की मिलीभगत से किया गया, जिन का पूर्ण रूप से विरोध गोंडवाना गणतंत्र पार्टी करती है इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय सिंह कमरो, प्रदेश संगठन मंत्री माननीय कुलदीप मरकाम, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु जगत, युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अनिल मरावी, पाली ब्लॉक के युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष जगत नेताम और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लखन सिदार के साथ में मातृशक्ति के रूप में राष्ट्रीय विधि सलाहकार आशा पोया एवं समस्त गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ के मुखिया बघेल जी जल जंगल जमीन बचाने की नहीं उद्योगपतियों को बेचने का काम कर रहे हैं
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष संजय कैमरो ने कहा की छत्तीसगढ़ के मुखिया बघेल जी जल जंगल जमीन बचाने की बात करते वहीं दूसरी तरफ उसी जल जंगल जमीन को उद्योगपतियों को बेचने का काम कर रहे हैं हसदेव परसों कोल ब्लॉक को लेकर वहां के स्थानीय निवासी ग्रामीण आम जनता आक्रोशित है वहां के समाज को लगातार विरोध कर रहे के बावजूद भी वहां अंधाधुंध कटाई की जा रही है कुछ महीने पहले ही जिले का आदिवासी आंदोलन करी पैदल चलकर राजधानी रायपुर में राज्यपाल मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से वहां के अपनी जल जंगल जमीन की समस्याओं को अवगत कराएं उसके बावजूद भी आज वहां के स्थानीय निवासियों को विस्थापित होकर दूसरी जगह जाने पर मजबूर किया जा रहा है वहां के स्थानीय निवासी अपने प्राकृतिक जंगल जमीन पर निर्भर रहने वाले लोगों के आम जनजीवन पर सीधा प्रभाव पड़ेगा वहां की जलवायु प्रदूषित होगी जिस वजह से वहां के किसानों की प्रभावित हो जाएगी जल का स्तर नीचे गिर जाएगा और आज छत्तीसगढ़ में भुपेश सरकार के द्वारा अडानी कम्पनी को कोयला निकालने का ठेका दे दिया गया है जिस वजह से वहां के किसानों और स्थानीय निवासियों के द्वारा परसा कोल ब्लॉक का विरोध दर्ज किया जां रहा है प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह कमरों के द्वारा बताया गया है कि आदिवासियों का अपना एक धर्म एवं संस्कृति है आदिवासी सदैव जल जमीन जंगल में अपना निवास करता था करता है जल जमीन जंगल में वासी प्राकृतिक मे हमारे देवता हमारे वास् है आदिवासी जंगल में फूल फल वहाँ के वन उपजों से अपना जीवन यापन करता आया है आदिवासी का अपना एक खानपान वेशभूषा बोली भाषा है आदिवासी जल जमीन जंगल से दूर नहीं रह सकताहै मछली बिना पानी के नहीं रह सकतीउसी तरह आदिवासी भी बिना जल जमीन जंगल के नहीं रहसस्ता है परसा कोल छेत्र में आदिवासी अपने हित की लड़ाई खूद लड़ रहा है। ना कोई सामाजिक कार्यकर्ता न सामाजिक संगठन ना ही कोई धर्म विशेष आदिवासियों का समर्थन में आगे आ रहा है आदिवासियों का लगातार शोषण हो रहा है जिससे केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार आदिवासियों के मामलों में खामोश हैं।
तहसीलदार,एसडीएम,सीओ,पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर सभी को आदिवासियों को दबाने में लगा दिया
संजय सिंह कमरों के द्वारा बताया गया कि परसा कोल क्षेत्र में अंधाधुन 500 पेड़ों की कटाई हो गयी और लाखों पेड़ काटने की योजना बनी हुई है इन 500 पेड़ों की कटाई करते समय स्थानीय आदिवासियों ने विरोध किया घटनास्थल पर जाकर जब पेड़ काटने का विरोध किया तो अदानी के लोगों ने आदिवासियों को डराया धमकाया राज्य सरकार काका जी स्थानीय प्रशासन को आदिवासियों के को दबाने में लगा दिया है धरनास्थल पर लोगों ने बताया कि बताया की तहसीलदार एसडीएम सीओ पुलिस अधीक्षक कलेक्टर सभी को आदिवासियों के दबाने में लगा दिया गया है जब वह पत्राचार करते हैं तो उन्हें सही जवाब भी नहीं मिलता है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी परसा कोल क्षेत्र को लेकर बहुत जल्द ही विधायक सांसद स्थानीय जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे यह सांसद विधायक सभी इस मामले पर खामोश हैं आदिवासियों की बात केंद्र और राज्य सरकार सुनने को तैयार नहीं है दोनों ही दोहरी नीतियों का जाल बुनकर रखा है जिसमे अदानी को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं कांग्रेस आत्मचिंतन कर रही है आदिवासियों की चिंता कोई नहीं करने वाला है मोदी सरकार लगातार जल जमीन जंगल का सौदा बड़े उद्योगपति पूंजी पतियों के साथ कर रही है अदानी जैसे उद्योगपति कानून को ताक पर रखकर जल जमीन जंगल कोन इस टोना भूत कर रहे हैं किसी एक व्यक्ति के फायदे के लिए पूरी सृष्टि को खतरे में डाला जा रहा है इस बात को सात समुंदर पार के लोगों ने भी लोगों ने भी समझा और आज कई देशों में हज दो बचाओ अभियान कब का समर्थन किया जा रहा है दुख की बात यह है कि क्षेत्र के कई आदिवासी सांसद विधायक आदिवासियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं परन्तु हसदेव बचाओ अभियान में उनका कोई भी अता पता नहीं है।
जल्द ही राष्ट्रीय कमेटी के साथ बैठक करके एक ठोस रणनीति तैयार की जाएगी
प्रदेश संगठन मंत्री माननीय कुलदीप मरकाम ने कहा की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गांव गांव में जाकर हो रहे शोषण को बताये गी और इस अभियान से जोड़ेगी जल्द ही राष्ट्रीय कमेटी के साथ बैठक करके एक ठोस रणनीति तैयार की जाएगी जिससे हम आदिवासियों के मूल निवासियों के अधिकारों को सुरक्षित कर पाए, केंद्र की मोदी सरकार जल जमीन जंगल का सौदा बंद करें और राज्य की बघेल सरकार अपनी दोहरी नीती नीती को बंद करें, अपने हाथ में चिंतन में आदिवासियों की चिंता की बात करने वाले लोग आज परसा कोल क्षेत्र में जाने को तैयार नहीं जबकि लगातार बघेल सरकार हेलिकॉप्टर में बैठकर छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा में दौरा कर रहे हैं लोगो से लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं हसदेव बचाओ समिति के आंदोलनकारी खुद पैदल चलकर रायपुर भूपेश के दरबार में गए लेकिन एक बात नहीं सुनी गई, कुलदीप मरकाम ने बताया कि हसदेव परसा कोल क्षेत्र को लेकर एक व्यापक आंदोलन की तैयारी की जाएगी, जिसमें गोंडवाना के सभी सिपाही कार्यकर्ता माताएं बहनें बच्चे सड़कों पर निकलेंगे हम अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़ेंगे हमें कानून का सहारा लेना पड़ेगा हाइ कोर्ट जाएंगे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट जाएंगे हसदेव कोल क्षेत्र को नहीं चलने देंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!