सतना 19 मई 2022(ए)। जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत असरार के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना आज दोपहर की है जिसमें 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन भेजा गया है जहां से तीन यात्रियों को अधिक चोट आने से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस से रामपुर बाघेलान जा रही है। बताया जा रहा है कि विजय सर्विस की बस क्रमांक एमपी 19 पी 0773 अमरपाटन से रामपुर बाघेलान जा रही थी और तेज रफ्तार में थी तभी असरार के पास चालक को नींद की झपकी आ गई और इस लापरवाही के चलते बस अनियंत्रित हो गई और पटल गई। जैसे ही बस अनियंत्रित होकर पलटी तो मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने यह देखा तो वह दौड़ते-दौड़ते मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद की। इसके साथ ही पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचना दी गई ।
