अंबिकापुर@दूर ट्रक चालक ने आगे चल रहे अज्ञात वाहन को मारी टक्कर,फंसा रहा चालक

Share

अंबिकापुर 19 मई 2022 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना से 200 मीटर दूर सोन तालाब के पास एक ट्रक ने सामने जा रही गाड़ी को ठोकर मार दी। इस घटना में ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर अंदर फंस गया है। ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत कटनी पड़ी। बताया गया की दुर्घटना का शिकार हुए ट्रक में चना लोड था। जो रायपुर से अम्बिकापुर की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को चना लोड ट्रक रायपुर से अम्बिकापुर की ओर जा रहा था। रास्ते में उदयपुर में एनएच 130 पर थाना से लगभग 200 मीटर दूर ट्रक चालक ने आगे चल रहे अज्ञात वाहन को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरस्त थी कि ट्रक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक वाहन में ही बुरी तरह से फंस गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई। वहीं एनएच पर दोनों ओर वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया। हादसे की सूचना पर पुलिस व संजीवनी 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। वाहन में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकालकर संजीवनी 108 से अस्पताल ले जाया गया। तब जाकर एनएच पर आवागमन बहाल हो गया। वाहन चालक का एक पैर टूट गया है, उसका इलाज जारी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply