जबलपुर , 19 मई 2022(ए)। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये गर्मियों के सीजन में बढ़े हुए अतिरिक्त यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 20 मई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गन्तव्य के लिए लगाया जा रहा है। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कन्फर्म सीट का लाभ मिलेगा। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
